Posted on

बालोतरा. शहर स्थित उप कारागृह से शनिवार को 31 बंदियों को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच जिला जेल में शिफ्ट करवाया गया। बंदियों की गहन तलाशी के बाद उन्हें पुलिस की दो अलग-अलग बसों में बिठाया गया।

उल्लेखनीय है कि बालोतरा जेल में लंबे समय से क्षमता से कई गुना अधिक बंदी बंद थे। इस पर बंदियों को जेल में ठूंस-ठूंस कर भरा हुआ।

जेल प्रभारी गंगाराम बिश्नोई ने बताया कि जोधपुर जेल डीआइजी के आदेश पर 30 बंदियों व 31 सजायाफ्ता मुलजिम को बाड़मेर जेल में भिजवाया गया।

इनको शिफ्ट करने के बाद बालोतरा जेल में 84 बंदी बंद थे। बंदियों की शिफ्टिंग के दौरान थानाधिकारी निरंजनप्रतापसिंह, उपनिरीक्षक शैतानसिंह, एएसआईपूनमाराम समेत बड़ी संख्या में हथियारबद्ध पुलिस जवान तैनात थे।

ये भी पढ़े…

नैतिकमूल्य मानवता की पहचान

– गंगावास में सेमिनार का आयोजन

बालोतरा. कल्याणपुर गंगावास के राउमावि में शनिवार को फेस टू फेस पर्सनालिटी इंटरेक्शन 2019 सेमिनार का आयोजन हुआ। इसमें भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, नासिक के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पूनाराम सुथार ने कहा कि नैतिकता का मानवीय अभिवृत्ति से गहरा जुड़ाव है, इसलिए शिक्षा से नैतिकता का अटूट सम्बन्ध है।

कौशलों एवं दक्षताओं की अपेक्षा अभिवृत्ति मूलक प्रवृत्तियों के विकास में पर्यावरणीय घटकों का विशेष योगदान है। बच्चों के परिवेश में जिन तत्वों की प्रधानता होगी वे जीवन का अंश बन जाएंगे। इसलिए कहा जाता है कि मूल्य पढ़ाए नहीं जाते, अधिग्रहित किए जाते हैं।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बुधाराम चौधरी, गंगावास सरपंच माणकराम चौधरी, संस्था प्रधान भोलाराम, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान क्लब के अध्यक्ष डॉ. पूनमसिंह जाखड़ ने संबोधित किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

अतिथियों व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान गोपीलाल पालीवाल, हरिचन्द्र धीर, गौतम भाटिया, किशोरकुमार पालीवाल, चैनाराम चौधरी मौजूद थे।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *