जोधपुर।
पाली में पेयजल संकट की स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव पर रेलवे की ओर से संचालित भगत की कोठी-पाली मारवाड़ वाटर स्पेशल ट्रेन अपने 100वें फेरे के लिए शुक्रवार को भगत की कोठी से रवाना हुई। प्यासे पाली की हलक तर करने के उद्देश्य से वाटर ट्रेन के जरिए अब तक 22 करोड लीटर पानी का लदान किया जा चुका है। जोधपुर मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने बताया कि पाली जिला प्रशासन की मांग के अनुरूप भगत की कोठी से पाली मारवाड़ तक वाटर स्पेशल ट्रेन का संचालन जारी रहेगा।राज्य सरकार जब तक इस व्यवस्था को सुचारू रखना चाहे, रेलवे हरसंभव सहयोग करने को तत्पर है।
—
24 अप्रेल से दो वाटर ट्रेनें चल रही
भगत की कोठी से पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन तक 17 अप्रेल से वाटर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था, जिसके तहत ट्रेन के प्रत्येक फेरे से पाली को 21.72 लाख लीटर पानी उपलब्ध हुआ। 24 अप्रेल को जोधपुर मंडल को वाटर ट्रेन का एक और रैक उपलब्ध हुआ, तब से दो ट्रेनों के माध्यम से दिन-रात पानी का लदान किया गया।
—
आगे क्या
डीआरएम ने विश्वास दिलाया कि पाली जिला प्रशासन की मांग के अनुरूप भगत की कोठी से पाली मारवाड़ तक वाटर स्पेशल ट्रेन का संचालन जारी रहेगा।
—
फेरों की गणित
– 40 वैगन प्रत्येक ट्रेन में
– 54300 लीटर वैगन की भराव क्षमता
– 40 वैगन में कुल भराव 21.72 लाख लीटर
– 100 फेरों की संख्या 27 मई तक पूरी
– 21.70 करोड़ लीटर अब तक पेयजल की सप्लाई
– 3. 27 लाख रुपए एक फेरे से रेलवे का राजस्व
– 100 फेरों से अब तक 32658300 का राजस्व मिला रेलवे को
—-
Source: Jodhpur