बालोतरा. बाजार में कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों के आगे पांच से दस फीट तक अतिक्रमण कर रखा है। इससे वाहन चालकों व राहगीरों के लिए यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। कई बार हादसो में राहगीर चोटिल हो जाते हैं। नगर परिषद के कार्रवाई नहीं करने से आमजन में रोष है।
नगर में उपखंड व नगर परिषद प्रशासन के मौन व ढुलमुल रवैये से व्यापारियों की मौज बनी हुई है। इनके पूरे वर्ष में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने पर नगर के भीतरी व बाहरी बाजारों में दुकानदारों ने सामान सजावट के नाम पर अपनी सुविधा अनुसार अतिक्रमण कर रखा है।
सुबह दुकान खोलने के साथ दुकानदार एक एक करके सामान दुकानों के आगे रखते हैं। एक के बाद दूसरे व फिर तीसरे के व इसके बाद हरेक के दुकानों के आगे सामान सजाने पर देखते ही देखते एक घंटे में पूरा बाजार अतिक्रमण की भेंट चढ़ जाता है।
बड़ेे से छोटे हरेक व्यापारी के पांच से दस फीट दूरी में अतिक्रमण करने पर पूरे दिन आवागमन में हजारों राहगीरों व वाहन चालकों को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है।
नगर की बसावट पहले से ही संकड़ी है। इस पर दुकानदारों के अतिक्रमण करने से मार्ग पूरे सिकुड़ जाते हैं। हर दिन वाहनों की संख्या में होती बढ़ोतरी व इससे यातायात का दबाब कहीं अधिक बढऩे पर राहगीरों के लिए मार्गों से पैदल गुजरना चुनौती बन गया है।
कई जने वाहनों की चपेट में आकर चोटिल होते हैं। उपखंड व नगर परिषद प्रशासन के इनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने से आमजन में रोष है।
झूठी घोषणाएं, दिखावे की कार्रवाई
नगर की वर्षों पुरानी अतिक्रमण की समस्या के समाधान को लेकर हर चार-पांच माह में उपखंड व नगर परिषद प्रशासन कार्रवाई करने की घोषणा करता है।
इसके एक-दो दिन बाद इक्का-दुक्का कमप्रभावशाली जनों के खिलाफ कार्रवाई करता हैं। लेकिन दूसरे दिन ही जनप्रतिनिधियों के दबाब पर अधिकारी कार्रवाई बीच में ही बंद कर फिर से कार्यालयों में कैद हो जाते हैं।
इस पर समस्या जस की तस है। अधिकारियों के झूठी घोषणाएं करने तक ही सीमित रहने व कार्रवाई नहीं करने से आमजन में रोष है।
बाजार अतिक्रमण की भेंट
नगर के बाजार अतिक्रमण की भेंट चढ़े हुए हैं। दुकानदारों के दुकानों के आगे पांच से आठ फीट दूरी में अतिक्रमण करने से मार्गों से पैदल गुजरना मुश्किल हो गया है। प्रशासन जनहित में कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाएं।
– गौतम चौपड़ा
अधिकारी करें कार्रवाई
प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर बढ़चढ़ कर झूठी घोषणाएं करता है। एक दिन कार्रवाई कर अधिकारी फिर से कार्यालयों में कैद हो जाते हैं। बाजार में झांकते तक नहीं है। आमजन परेशान है। प्रशासन कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाएं।
– चनणाराम गोआ
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News