बाड़मेर. साल 2019 का आखिरी सूर्यग्रहण 26 दिसम्बर को होगा। पौष कृष्ण पक्ष अमावस्या को होना वाला सूर्यग्रहण राजस्थान सहित कई प्रदेशों में खंडग्रास नजर आएगा।
सूर्यग्रहण का साल के आखिरी दिनों में होने से इसकी उपछाया साल 2020 के आगाज पर रहेगी। वहीं नए साल में 6 सूर्यग्रहण होंगे। यह इस साल का तीसरा और आखिरी सूर्यग्रहण है। इससे पहले 6 जनवरी तथा 2 जुलाई को सूर्यग्रहण हुआ था।
वलयाकार होगा सूर्यग्रहण
ज्योतिष के जानकारों के अनुसार सूर्यग्रहण वलयाकार होगा। इसमें सूर्य अंगुठी की तरह दिखेगा। आंशिक सूर्यग्रहण सुबह 8 से दोपहर 12 बजे के मध्य दिखाई देगा। सूर्यग्रहण का सूतक 25 दिसम्बर को रात 8.04 बजे लग जाएगा।
रिंग ऑफ फायर दिया नाम
सूर्यग्रहण अंगुठी की तरह नजर आएगा। इसके चलते वैज्ञानिकों ने इसे रिंग ऑफ फायर नाम दिया है। इस ग्रहण में सूर्य का केवल मध्यम भाग की छाया में आएगा, बाहरी क्षेत्र चमकेगा। इसलिए सूर्यग्रहण अंगुठी की तरह दिखेगा।
यहां दिखेगा सूर्यग्रहण
साल 2019 का अंतिम सूर्यग्रहण भारत, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, सुमात्रा, मलेशिया, कतर, श्रीलंका, फिलीपींस, सिंगापुर में दिखेगा। इसके अलावा अफ्रीका सहित आस्ट्रेलिया व एशिया के दूसरे क्षेत्रों में आंशिक ग्रहण की तरह नजर आएगा।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News