Posted on

बाड़मेर. जूनियर ओपन जूडो प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को राउमावि सुथारों का तला में हुआ। प्रतियोगिता के विजेता भरतपुर में 26 नवम्बर से होने वाली प्रतियोगिता में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करेेंगे।

जूडो कोच खेमाराम चौधरी ने बताया कि विभिन्न भार वर्ग में छात्र व छात्रा खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना दमखम लगाया। राज्य स्तर के लिए चयनित खिलाडिय़ों में छात्र वर्ग में 55 किलो में मुकेश कुमार,

60 किलो में प्रेमसिंह, 66 किलो में अर्जुनसिंह, 73 किलो में लक्ष्मण सिंह, 81 किलो में भीयाराम तथा छात्रा वर्ग में 44 किलो में प्रियंका, 48 किलो में खेमी, 52 किलो में गंगा, 57 किलो में शांति, 63 किलो में अनिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में निर्णायक खेमाराम चौधरी, भगराज मायला, भागीरथ सिवल, माधव चौधरी, तेजाराम हुड्डा, भीयाराम भादू, पाबूराम रहे। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएसएफ इंस्पेक्टर जूडो कोच सुरेन्द्रसिंह, व्याख्याता गोमाराम के आतिथ्य में किया गया।

ये भी पढ़े…

मन्दिरवाला, कुंभोंणियों का तला व धनाऊ की टीम ने मारी बाजी

– ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

बाड़मेर. चौहटन खेलकूद से मन, मस्तिष्क व शरीर में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जाग्रत होती है। इसके साथ-साथ खेल की भावना बनाए रखना भी बेहद जरूरी है। यह विचार नेहरू युवा केन्द्र, बाड़मेर की ओर से धनाऊ में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता समापन समारोह में मुख्य अतिथि पीईईओ प्रमोद कुमार ने व्यक्त किए।

उन्होंने कहा जहां जीवन है, वहां संघर्ष है और जहां संघर्ष है, वहीं सफलता है। व्याख्याता निहालचंद गढवीर, विशिष्ट अतिथि पवन गोठवाल ने विचार रखे।

ब्लॉक एनवाईसी भवानी गर्ग व रायचन्दराम ने बताया कि जिला युवा समन्वयक सचिन पाटोदिया के निर्देशानुसार धनाऊ ब्लॉक में हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता के तहत कबड्डी में मन्दिरवाला, खो-खो में कुम्भोणियों का तला, वॉलीबॉल में धनाऊ ने प्रतिद्वंद्वी टीमों को हराकर फाइनल मैच जीते।

वहीं एथलेटिक्स की 100 मीटर में हसन अली, 200 मीटर में हरविंदरसिंह सोलंकी, 400 मीटर में गोगाराम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता दलों व प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मोबताराम सियाग, नरेंद्र कुलहरि, लालाराम जांगिड़, मिश्रालाल, हसन खान, कल्याणसिंह सोढ़ा, नगाराम चौधरी, मजीत खान, भीमाराम, सद्दाम हुसैन, हीराराम गोदारा सहित दर्जनों खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *