बाड़मेर. बायतु राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिप्सम हॉल्ट के पास शनिवार को एक बाइक बैल से टकरा गई। इससे उस पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार प्रहलादराम 20 पुत्र पीराराम जाट निवासी फतेहगढ़ जैसलमेर शनिवार रात साढ़े आठ बजे कवास से बाड़मेर की ओर जा रहा था।
जिप्सम हॉल्ट के पास उसकी बाइक हाइवे पर खड़े बैल से टकरा गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर नागाणा पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
ये भी पढ़े…
अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर घायल
बाड़मेर. शिव क्षेत्र के शिव-फलसूंड स्टेट हाइवे पर कार्य कर रहा एक मजदूर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार ग्रेफ के अधिकारी देवशरण पुत्र सांवलाराम ने रिपोर्ट में बताया की रतनुओ की ढाणी भिंयाड़ निवासी रमजान खान पुत्र जमीर खां निर्माणाधीन शिव-फलसूंड सड़क पर कार्य के बाद दूसरे दिन के कार्य को लेकर मजदूरों से वार्तालाप कर रहे थे।
तभी सड़क किनारे खड़े मजदूर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कर जांच शुरू की।
खेत में अनाधिकृत प्रवेश कर, लज्जा भंग की
बाड़मेर. शिव क्षेत्र के मोखाब ग्राम पंचायत के कोहरियों की ढाणी निवासी एक जने ने गांव के ही एक जने के खिलाफ खेत में अनाधिकृत प्रवेश कर उसकी पुत्री की लज्जा भंग करने का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार पीडि़त ने रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र व पुत्री खेत में कार्य कर रहे थे, तभी गांव के ही अंतर खां पुत्र हासम उसके खेत में अधिकृत प्रवेश कर उसकी पुत्री के साथ गलत हरकतें करते हुए लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
खेत में अनाधिकृत प्रवेश कर मारपीट
बाड़मेर. शिव क्षेत्र के धनाणियों मेघवालों की ढाणी निवासी एक विवाहिता ने गांव के ही चार जनों के खिलाफ खेत में अनाधिकृत प्रवेश कर मारपीट का मामला स्थानीय थाने में दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार जारिना पत्नी अली खां ने रिपोर्ट में बताया कि 21 नवंबर को वह खातेदारी खेत में बकरियां चरा रही थी।
उस समय गांव के ही लाडूखां पुत्र खण्डू खां, भागे खां पुत्र लाडू खां, भंवरी पत्नी लाडम खां, धापू पुत्री साले मोहम्मद ने एक राय होकर उसके खेत में अधिकृत प्रवेश कर उससे मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Barmer News