बाड़मेर. हज जायरीनों के लिए टीकाकरण व प्रशिक्षण शिविर स्थानीय मुस्लिम मुसाफिर खाना में गुरुवार को आयोजित हुआ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हज यात्रियों की सेहत जांच के साथ टीके लगाए। मारवाड़ हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर की टीम ने प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने कहा कि आप लोग बेहद खुश नसीब है जो हज की मुकद्दस यात्रा पर जा रहे है। राजस्थान हज कमेटी के हाजी अब्दुल जब्बार व मारवाड़ हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर के निदेशक हाजी काज़ी इकरामुदीन ने जायरीनों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान जिला अल्पसंख्यक अधिकारी आमीन खान मापूरी, मारवाड़ हज वेलफेयर के उपाध्यक्ष हाजी जाकिर हुसैन, सह सचिव हाजी कय्यूम लोदी व सोएब नवाज खान ने हज यात्रियों को जानकारी करवाई। मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सचिव आदिल भाई ने विचार व्यक्त किए।
बाड़मेर से हज यात्रा पर जाने वाले पुरुष ज्यादा
जिले से इस बार हज यात्रा पर जाने वाले पुरुषों की संख्या महिलाओं से अधिक है। जिले में कुल ४८ पुरुष हज को जाएंगे। जिनका टीकाकरण और प्रशिक्षण संपन्न हुआ। वहीं महिलाओं की संख्या केवल ४३ ही है।
91 को लगाए टीके
हज ट्रेनर बच्चू खां कुम्हार ने बताया कि जिले भर से 48 पुरुष व 43 महिलाएं सहित कुल 91 हज जायरीनों हज की मुकद्दस यात्रा पर जाएंगे। शिविर में डॉ. भरत सहारण, फील्ड मॉनिटर विक्रमसिंह सांधू, पब्लिक हेल्थ मैनेजर मूलशंकर, एएनएम जसोदा सांखला, डाटा मैनेजर अबरार मोहम्मद, वरिष्ठ मेल नर्स मीर मोहम्मद नोहड़ी, मेल नर्स फिरोज खान व अनीश खान ने सहयोग किया। आरसीएचओ डॉ. प्रीत मोहिंदर, पार्षद सिकंदर अली खिलजी, भूटा खान जुनेजा, मौलाना रहमतुल्लाह खान, मौलवी अहमद खान, मौलवी आमीन खान, हाजी लतीफ, रहमतुल्लाह खान कुम्हार, हाजी अयूब तेली, इलियास तेली आदि मौजूद रहे।
Source: Barmer News