Electric Train: जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन रूट के 104 किलोमीटर रेलखण्ड पर विद्युतीकरण का काम पूरा होने के बाद भी अभी तक इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू नहीं हो पाया है।
पश्चिम क्षेत्र के संरक्षा आयुक्त आर.के. शर्मा ने गत 28 मार्च को मारवाड़ जंक्शन से जोधपुर तक रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करके मारवाड़ जंक्शन से लूणी रेलवे ट्रेक तक इलेक्ट्रिक ट्रेन संचालन के योग्य मानते हुए फिट बताया था। निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन का सफल संचालन भी किया गया था। इसके बाद 31 मई को इस रूट पर 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गुड्स ट्रेन से रन ट्रायल किया गया था। पश्चिम रेलवे इस रूट पर सूर्यनगरी एक्सप्रेस संचालन की अनुमति दे चुका है।
अहमदाबाद-मुम्बई सफर होगा आसान
इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन से उत्तर-पश्चिम रेलवे का जोधपुर मंडल इलेक्ट्रिक ट्रेन के माध्यम से मारवाड़ जंक्शन के रास्ते अहमदाबाद मुंबई व आगे के बड़े स्टेशनों से जुड़ जाएगा। इससे न केवल यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी यह कार्य अनुकूल सिद्ध होगा। साथ ही व्यापारियों को भी अपना माल गंतव्य स्थल पर भेजना सुविधाजनक हो जाएगा।
2023 तक विद्युतीकरण का लक्ष्य
देश में सभी रेलवे ट्रेक पर पर्यावरण अनुकूल रेल संचालन के लिए ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण किया जा रहा है। दिसम्बर 2023 तक पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे को विद्युतीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि अब तक पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में 2864 किमी रेलखण्ड विद्युतीकृत किया जा चुका है। इन 18 माह में शेष 2526 किलोमीटर ट्रेक के विद्युतीकरण का कार्य किया जाना बाकी है।
सबसे धीमी गति जोधपुर मण्डल में, जबकि बीकानेर अव्वल
रेल मण्डल—– विद्युतीकृत रेल खण्ड——– विद्युतीकरण किया जाना बाकी
बीकानेर- 1130 किलोमीटर ———— 634 किलोमीटर
जयपुर- 936 किलोमीटर———— 184 किलोमीटर
अजमेर- 694 किलोमीटर ———— 231 किलोमीटर
जोधपुर- 104 किलोमीटर———— 1477 किलोमीटर
कुल————- 2864——————— 2526—————–
तैयारियां पूरी
रेलवे बोर्ड मुख्यालय से अनुमति मिलते ही जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन रूट पर पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा। हमारी तरफ से पूरी तैयारी है। इस रूट पर कुछ तकनीकी कार्य बाकी है, जो जल्द पूरा किया जा रहा है।
– गीतिका पाण्डेय, मण्डल रेल प्रबंधक, जोधपुर
Source: Jodhpur