Gold Fraud: जोधपुर. झालामण्ड चौराहे के पास दुकान लगाकर आयुर्वेद तरीके से इलाज का झांसा देने वाले व्यक्ति के खिलाफ एक और महिला ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। उसने मानसिक बीमार भाई का इलाज करने के बहाने (Gold Fraud) तीन तोला सोना ऐंठने का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार मसूरिया में भील बस्ती निवासी बसंती पत्नी मुरली मनोहर भील ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में मवाना निवासी इमरान खां के खिलाफ तीन तोला सोना हड़पने का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि महिला के भाई की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसके इलाज के लिए वह मार्च में झालामण्ड चौराहे के पास दुकान में आयुर्वेद तरीके से इलाज करने वाले इमरान के पास गई थी। उसने खुद को आयुर्वेद डॉक्टर बताते हुए भाई का इलाज करने का भरोसा दिलाया था। आरोपी ने महिला से सोने का कोई जेवर मांगा था। महिला ने उसे सोने की फीणी दी थी। जो उसने आटे में रख एक टिफिन में डाल दी थी और भाई के ऊपर से घुमाने को बोला था। इस प्रकार आरोपी ने अगले गुरुवार को दो तोला सोने के जेवर और उससे अगले गुरुवार को तीन तोला सोने के जेवर मंगाकर ऐसा ही करवाया था। चार दिन बाद महिला ने टिफिन खोला तो उसमें जेवर सुरक्षित मिल गए थे। जिससे महिला को उस पर भरोसा हो गया था।
टिफिन खोला तो जेवर गायब
31 मार्च को आरोपी ने तीन तोला सोने की चार फीणी, एक अंगूठी, मंगलसूत्र और रखड़ी मंगाई थी। महिला को दुकान के बाहर बिठा दिया था। फिर उसने अंदर बुलाया था और कपड़े में बंधा टिफिन सौंपा था। उसने महिला से कहा कि उसके जेवर आटे में डाल टिफिन में रखे हैं। जो पांच दिन बाद खोलकर निकाल लेना। पहले एक दिन, फिर तीन और अब पांच दिन बाद टिफिन खोलने का बताने से महिला को संदेह हो गया। तीसरे ही दिन उसने अपने पुत्र को दुकान भेजा, लेकिन आयुर्वेद दुकान बंद थी। महिला ने टिफिन खोला तो उसमें जेवर नहीं थे। जो आरोपी ठग ने ऐंठ लिए थे। आरोपी इमरान को गत दिनों गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था। रिमाण्ड दिन के बावजूद उससे कोई बरामदगी नहीं हो सकी थी।
Source: Jodhpur