Posted on

बाड़मेर पत्रिका.
कुछ अलग करने का दौर अब शादी-ब्याह के रूप भी बदलने लगा है। बाड़मेर जिले में अगली कोई रोचक बारात अब किस अंदाज में निकलेगी इसका अंदाजा लगाना भी ुमुश्किल है। पहले हेलीकाफ्टर, फिर ऊंट और अब ट्रेक्टर पर बारात निकली तो लोगों के लिए यह सब कोतुहल से कम नहीं रहा। बारात को लेकर यह चाव यहां हाथी की सवारी में एक दूल्हा शादी करने पहुंचा इसके बाद से आने लगा है।

हाथी पर पहुंचा दूल्हा- 28 नवंबर
बाड़मेर के किशोरङ्क्षसह कानोड़ की बेटी की शादी में दूल्हा हाथी पर बैठकर आया और यह बारात शहर में काफी चर्चा में रही। हाथी पर शाही ठाट-बाट की यह बारात चर्चा में आई और इसे देखने के लिए लोग पहुंचे।

हैलीकाफ्टर में लाया दुल्हन-14 दिसंबर 2021
चौहटन स्थित बिजराड़ से शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन हैलीकॉप्टर से बाड़मेर पहुंचे। शहर के जसदेर मैदान में हजारों लोगों ने दुल्हा-दुल्हन को हैलीकॉप्टर से उतरते पहली बार देखा। इस पर यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ऊंटों पर सवार गई बारात – 18 फरवरी 2022
बाड़मेर शहर से मलेश राजपुरोहित की बारात ठेठ राजस्थानी अंदाज में ऊंटों पर निकली। मलेश के दादा की बारात बरसों पहले ऊंटों पर निकली थी। दादा का सपना था कि उनका पोता आधुनिक युग में भी परंपरागत ऊंटों की बारात को चुनते हुए अपनी दुल्हन लेने जाए। बाड़मेर से 180 किलोमीटर दूर स्थित जैसलमेर के सम से खास 21 ऊंटों को मंगवाया। निकटवर्ती महाबार गांव बारात पहुंची।

ट्रेक्टर पर निकली बारात- 7 जून 2022
बायतु के सेवणियाला से बोड़वा बारात गई थी। इस बारात में 51 ट्रेक्टर थे। बाराती ट्रेक्टर में सवार होकर पहुंचे। पुराने जमान मेे ट्रेक्टर पर बारात जाया करती थी,इसकी याद को ताजा किया गया। हालांकि तब एक दो ट्रेक्टर और ट्रोली हुआ करते थे लेकिन इस बारात में शामिल 51 ट्रेक्टर कतारबद्ध थे, जिन्हें देखने को लेकर उत्सुकता के साथ पहुंचे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *