जोधपुर।
पेयजल संकट से जूझ रहे पाली जिले को वाटर ट्रेन के माध्यम से जोधपुर रेल मण्डल की ओर से अब तक 32 करोड़ लीटर से भी अधिक पानी की सप्लाई की जा चुकी है। वाटर स्पेशल ट्रेन ने सोमवार सुबह तक अपने 151 फेरे पूरे कर लिए। गत 17 अप्रेल से पाली के लिए वाटर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया था। भगत की कोठी से वाटर स्पेशल ट्रेन के दो रैकों के जरिए अब तक 32 करोड़ 61 लाख 60 हजार लीटर पानी की सप्लाई की जा चुकी है। मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने बताया कि राज्य सरकार की मांग के अनुरूप पाली के लिए वाटर ट्रेन का संचालन जारी रखा जाएगा ।
———-
रेलवे को लदान से मिले 4.93 करोड
जोधपुर के उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से पाली तक ट्रेन के जरिए पानी के लदान से जोधपुर मंडल को अब तक करीब 4.93 करोड का राजस्व प्राप्त हो चुका है। इसके तहत अब तक 6 हजार 40 वैगन पानी की सप्लाई पाली को की जा चुकी है।
—-
इनडोर गेम्स प्रतियोगिताएं 17 से
महावीर युवा संघ की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों, युवाओं व महिला वर्ग के लिए 17 से 19 जून तक पाल रोड़ स्थित पलाश बाग में विभिन्न इनडोर गेम्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। संघ के प्रचार मंत्री गौरव जैन ने बताया कि तीन दिवसीय इस गेम्स प्रतियोगिता में मुख्यतः बॉक्स क्रिकेट, बैडमिंटन, टग ऑफ वॉर, कैरम, लूडो व चैस प्रतियोगिता के अतिरिक्ति महिला वर्ग के लिए कुकिंग कॉम्पीटिशन आयोजित किया जाएगा। जैन समाज के प्रतिभागी 15 जून तक समृद्धि कॉम्प्लेक्स, नेहरू पार्क स्थित कार्यालय में फार्म जमा करवा सकते हैं।
Source: Jodhpur