जोधपुर।
सदर कोतवाली थानान्तर्गत (Police station Sadar Kotwali) फतेहसागर (Fatehsagar) में मंदिर के पास मकान में एक युवक ने फंदा लगाकर (A man hanging himself) जान दे दी। आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है।
थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि फतेहसागर (Fatehsagar) में मंदिर के पास रहने वाला विजयसिंह (30) पुत्र जेठूसिंह जालोरी गेट पर किताबों की दुकान में काम करता था। वह शराब का आदी था। ऐसे में उसकी मां किसी काम से बाहर गई तो बाहर से मकान के गेट पर ताला लगा दिया। ताकि पुत्र बाहर न आ पाए।
पीछे पुत्र विजयसिंह अकेला ही था। तब दोपहर में उसने प्रथम मंजिल पर फंदा लगा दिया। इस दौरान सामने वाले मकान में रहने वाले व्यक्ति ने उसे फंदे पर लटका देख लिया। उसने तुरंत विजय सिंह के भाई को सूचना दी। जो हतप्रभ रह गया। वह तुरंत घर पहुंचा, लेकिन मकान बंद था। उसने पुलिस को सूचना दी। जो मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर सभी अंदर पहुंचे, जहां पहली मंजिल पर विजयसिंह फंदे से लटक रहा था।
उसे फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव मोर्चरी में रखवा दिया गया। भाई की तरफ से मर्ग दर्ज करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा। मृतक की छह-सात माह पहले ही शादी हुई थी। चार-पांच दिन पहले ही पत्नी शेरगढ़ में पीहर गई थी।
भाई की तरफ से मर्ग दर्ज करने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा। मृतक की छह-सात माह पहले ही शादी हुई थी। चार-पांच दिन पहले ही पत्नी शेरगढ़ में पीहर गई थी।
Source: Jodhpur