जोधपुर. देश के 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों (एनएलयू) की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट-2022) का आयोजन रविवार को किया जाएगा। क्लेट परीक्षा में पहली बार 80 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जो क्लेट के डेढ़ दशक के इतिहास में विद्यार्थियों की सर्वाधिक संख्या है। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ विधि के फील्ड में बढ़ रहे स्कोप, कैंपस प्लेसमेंट, कम्पनी में कानूनी जानकारों की बढ़ती संख्या, सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट में बढ़ती प्रेक्टिस संभावनाओं सहित अन्य सुविधाओं के चलते विद्यार्थियों का इस ओर रुझान बढ़ा है।
क्लेट परीक्षा पहली बार 2008 में शुरू हुई थी तब इसका आयोजन एनएलयू बेंगलुरू की ओर से किया गया था। पहली क्लेट में केवल 11 हजार 300 विद्यार्थी शामिल हुए थे। उस दौर में छात्रों का रुझान इंजीनियरिंग की तरफ अधिक था। वर्ष 2015 के बाद इंजीनिरिंग के प्रति क्रेज खत्म होने से क्लेट की तरफ विद्यार्थी डायवर्ट हुए। अब क्लेट में प्रवेश के लिए एक सीट के लिए करीब 30 विद्यार्थियों में मुकाबला है।
क्लेट में बढ़ती विद्यार्थियों की संख्या
वर्ष —— परीक्षार्थी
2008 —— 11300
2009 —— 13600
2010 —— 17300
2011 —— 24000
2012 —— 26000
2013 —— 30000
2014 —— 31200
2015 —— 43000
2016 —— 45000
2017 —— 50600
2018 —— 58000
2019 —— 60000
2020 —— 75000
2021 —— 70000
2022 —— 80000
2012 में जोधपुर ने करवाई थी क्लेट
क्लेट परीक्षा में देश के 22 एनएलयू शामिल है। क्लेट के आयोजन की जिम्मेदारी बारी-बारी से सभी एनएलयू लेते हैं। एनएलयू जोधपुर ने वर्ष 2012 में क्लेट का आयोजन करवाया था। इस साल एनएलयू रायपुर को क्लेट जिम्मेदारी दी गई है। एलएलयू दिल्ली अपने प्रवेश परीक्षा आइलेट अलग से आयोजित करता है।
काउंसलिंग फीस 50000 से 30000 की
क्लेट कंसोर्टियम ने विद्यार्थियों को राहत देते हुए इस साल काउंसलिंग फीस घटा दी है। अब 50 हजार की जगह सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को 30 हजार और अन्य श्रेणी के विद्यार्थियों को 20 हजार रुपए देने होंगे।
2700 सीटों के लिए होगी परीक्षा, क्वारेंटाइन होंगे छात्र
क्लेट परीक्षा के जरिए 22 एनएलयू की 2700 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। देश की अन्य परीक्षा एजेंसियों ने परीक्षाओं के दौरान कोविड प्रोटोकॉल में भले ही छूट दे दी हो लेकिन क्लेट कंसोर्टियम ने अपने प्रोटोकॉल बरकरार रखे हैं। परीक्षा केेंद्र में प्रवेश के दौरान यदि किसी परीक्षार्थी का तापमान अधिक होता है तो उसे परीक्षा केेंद्र में अलग से बने क्वारेंटाइन रूम में बैठाया जाएगा। परीक्षार्थियों को फेस मास्क/शिल्ड पहननी अनिवार्य होगी।
राजस्थान में 3 शहरों में परीक्षा
क्लेट परीक्षा प्रदेश के तीन शहरों जोधपुर, जयपुर और कोटा में होगी। जोधपुर में परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र एनएलयू जोधपुर, आयुर्वेद विवि और मंडोर रोड स्थित बीआर अम्बेडकर आवासीय विद्यालय को परीक्षा केेंद्र बनाया गया है। परीक्षा 19 जून को दोपहर दो से अपराह्न चार बजे तक ऑफलाइन मोड पर होगी।
——————–
विधि के क्षेत्र में बढ़ती संभावनाओं व रोजगार के अवसरों के चलते क्लेट की तरफ विद्यार्थियों का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है।
राजेंद्र खदाव, निदेशक, क्रेक क्लेट
Source: Jodhpur