Posted on

– प्रदेश में पहली बार कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा, 9 हजार पदों के लिए होगी भर्ती

– 100 केंद्रों पर हुई परीक्षा, 60 फीसदी ही पहुंचे परीक्षा देने

जोधपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा- 2022 का आयोजन शनिवार को प्रदेश के संभाग मुख्यालयों पर किया गया। प्रदेश में पहली बार कम्प्यूटर अनुदेशक के करीब 9 हजार पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। दो पारियों में हुई परीक्षा में दूसरी पारी में कम्प्यूटर से संबंधित प्रेक्टिकल सवालों ने अभ्यर्थियों को उलझा दिया। परीक्षा एजेंसी ने कंसेप्ट बेस्ड प्रश्न पूछे। परीक्षा में न्यूनतम चालीस प्रतिशत अंक हासिल करना जरुरी है। रविवार को वरिष्ठ अनुदेशक पद के लिए परीक्षा होगी।

जोधपुर में परीक्षा के लिए 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां संभाग के समस्त जिलों के परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षा के लिए कुल 30 हजार 752 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक थी। इसमें 18 हजार 570 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पहली पारी में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, मैथ्स से संबंधित दो सौ अंक के सौ प्रश्र पूछे गए। सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का स्तर काफी अच्छा रहा, जबकि रीजनिंग आसान रही।

दोपहर 2.30 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक चली दूसरी पारी में 247 अभ्यर्थी और कम हो गए। इसमें रीजनिंग से कुछ प्रश्न, शिक्षा मनोविज्ञान से 5-7 प्रश्न थे। अधिकांश प्रश्र कम्प्यूटर साइंस से पूछे गए। सैद्धांतिक प्रश्न कम पूछे गए। तकरीबन 60 फीसदी अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी।

परीक्षा विशेषज्ञ भैरोसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रश्न पत्र मध्यम स्तर का था। रट्टा मारने वालों की बजाय समझकर पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थियों को अधिक फायदा हुआ।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *