Yoga Job Opportunities: जयकुमार भाटी/जोधपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आस्तित्व में आने के बाद देश-दुनिया में योग तेजी से अपनाया जाने लगा है। शरीर और मस्तिष्क पर पड़ने वाले बेहतर और सकारात्मक प्रभाव के कारण लोग इसे अपनाने लगे है। ऐसे में योग अब महज शरीर को स्वस्थ रखने का जरिया नहीं बल्कि एक व्यापक इंडस्ट्री बन गया है, जिसमें करियर बनाने की बेशुमार संभावनाएं भी है। भारत योग रत्न से सम्मानित सूर्यनगरी के युवा योगाचार्य ललित भारती योग में करियर के बारे में जानकारी दे रहे है। एशियन चैम्पियनशिप में योग के नेशनल रेफरी रहे ललित ने खेचरी मुद्रा में 1.35 घंटे तक रहकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम भी दर्ज करवाया है। ललित के अनुसार ऐसे बनाए योग में करियर –
योग में करियर कैसे बनाएं
21वीं सदी का उभरता हुआ भारत वर्तमान में विश्व पटल पर अपनी संस्कृति, राजनीति और ऐतिहासिक धरोहर के साथ चमकता नजर आ रहा है। भारत के प्रयासों के कारण संयुक्त राष्ट्र संघ ने हर वर्ष 21 जून को योग दिवस को मनाने की मंजूरी दी। आज योग की मांग संपूर्ण विश्व में देखने को मिल रही है। इस कारण इस क्षेत्र में करियर की मांग बढ़ने के साथ लोग इस और आकर्षित हो रहे हैं। अमेरिका में अगर देखा जाए तो योग का बाजार 115000 करोड़ तक पहुंच गया है, अर्थात इससे यह साबित होता है कि योग की मांग ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी भरपूर है। आप अपने देश या विदेशों में योग करवाकर अच्छी सेहत के साथ धन भी कमा सकते हैं और बेरोजगारी रूपी इस कलंक को हटाकर रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं।
योग में करियर के लिए शैक्षणिक योग्यता-
1. योग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है।
पाठ्यक्रम
1. सर्टिफिकेट कोर्स (1 वर्ष तथा 6 माह)
2. बैचलर ऑफ आर्ट्स इन योगा 3 वर्ष
3. मास्टर ऑफ आर्ट्स इन योगा
4. बी एन वाई एस (नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस) 5 वर्ष का
योग में नौकरी के अवसर
1. योग का शिक्षा (स्कूल व विश्वविद्यालय) के क्षेत्र में सबसे बड़ा महत्व है।
2. प्रबंधन व प्रशासन के क्षेत्र में
3. अस्पताल व चिकित्सा प्रशासन क्षेत्र में
4.योग चिकित्सक या योग प्रशिक्षक के रूप में
5. स्वयं का योग थेरेपी सेंटर भी खोल सकते हैं।
जॉब प्राप्त करने के स्थान
1. सभी विश्वविद्यालय व खेल विभाग जहां योग विषय की पढ़ाई होती है
2 . सभी केंद्र विद्यालय
3. सभी सैनिक स्कूल APS
4. राजस्थान की सभी आयुर्वेदिक हॉस्पिटल
5. महानगरों में खुले वैलनेस सेंटर पर
सरकारी तंत्र के साथ-साथ निजी तंत्र में अवसर
1. अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय, सीबीएसई बोर्ड
2. खेल अकादमी (स्पोर्ट्स एकेडमी)
3. निजी संस्थाएं
4.कॉर्पोरेट संगठन और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां
5. हेल्थ स्पा, जिम आदि कई क्षेत्र में आसानी से जॉब मिल सकती है
विदेशों में योग की मांग
भारत देश के साथ-साथ विदेशों में योग की मांग बड़े स्तर पर बढ़ी है। इसके लिए योग शिक्षा ग्रहण करने के साथ योग कलाओं में पारंगत होना आवश्यक है। साथ ही जिस देश में जाना चाहते हैं वहां की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है।
वेतन
1. योग प्रशिक्षक के रूप में 15 हजार से 25 हजार रुपए प्रति माह प्राप्त कर सकते
2. योग शिक्षक के तौर पर सरकारी विभाग व विश्वविद्यालय में नियमित या संविदा के रूप में 30 हजार से 50 हजार रुपए मासिक वेतन प्राप्त कर सकते है।
3. विदेशों में चीन, जापान व रूस जैसे देशों में 80 हजार से 1लाख रुपए प्रति माह वेतन मिल सकता है।
अंत में मैं इतना बताना चाहूंगा कि पिछले वर्ष 2021 में राजस्थान सरकार की ओर से सभी आयुर्वेदिक अस्पतालों में दो योग शिक्षक की भर्ती निकली। जिसमें एक पुरुष व एक महिला को नियुक्त करना था, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि सरकार को योग में डिग्री या डिप्लोमा किए विद्यार्थी नहीं मिले। जिसकी वजह से पुनः भर्ती निकाली गई और उसके पश्चात भी सीटें खाली रह गई। अब आप सोच सकते हैं कि आने वाले समय में युवाओं के लिए कितना अच्छा अवसर योग से मिल सकता है।
Source: Jodhpur