Posted on

जोधपुर।
जोधपुर डिस्कॉम (Jodhpur Discom) के सालावास उपखण्ड में 131 उपभोक्ताओं के बिल के 17 लाख 81 हजार रुपए हड़प (17 lakh 81 thousand rupees grabbed) लिए गए। उपभोक्ताओं से बिल की यह राशि तो ले ली गई, लेकिन उनके खाते/पीसीसीबी में एन्ट्री तक नहीं की गई। आंतरिक अंकेक्षण ऑडिट रिपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर बिल संग्रहणकर्ता के खिलाफ संदेह जताते हुए बोरानाडा थाने में मामला दर्ज कराया (FIR registered against discom employee) गया।
पुलिस के अनुसार जोधपुर डिस्कॉम सालावास मुख्यालय बोरानाडा के सहायक अभियंता महेश कुमार बोहरा की तरफ से एसएसए तृतीय मोहम्मद फरीद के खिलाफ 17 लाख 81 हजार 894 रुपए के गबन का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि गत 13 अप्रेल को अधीक्षक अभियंता का पत्र मिला। जिसमें मुख्य लेखाधिकारी का पत्र भी संलग्न था। सालावास उपखण्ड के अप्रेल 2020 से अगस्त 2021 की आंतरिक अंकेक्षण दल की ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें 131 उपभोक्ता के खाते/पीसीसीबी में जमा कराई गई 17 लाख 81 हजार 894 रुपए की एन्ट्री नहीं पाई गई।
लेजर कीपर व सहायक राजस्व अधिकारी की आइडी का दुरुपयोग करके राशि बिलिंग सिस्टम से उपभोक्ताओं के खाते में जमा कर दी गई थी। ताकि उनकी बिल राशि बकाया नहीं बता सके।
जबकि ऑफिस रिकॉर्ड और उपभोक्ता के बिल पर लगे स्टॉप की जांच में सामने आया कि ग्रामीण क्षेत्र में बिल राशि संग्रहणकर्ता मोहम्मद फरीद ने बिल राशि वसूल कर ली, लेकिन जमा नहीं कर हड़प कर ली है।विभागीय जांच के बाद सहायक अभियंता ने बोरानाडा थाने में लिखित शिकायत भेजकर मामला दर्ज कराया। विभागीय जांच के बाद सहायक अभियंता ने बोरानाडा थाने में लिखित शिकायत भेजकर मामला दर्ज कराया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *