CM Ashok Gehlot: जोधपर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने निजी कार्य से मंगलवार शाम को जोधपुर आएंगे। सीएम गहलोत शाम छह बजे विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट आएंगे। सीएम दो घंटे शहर में रहेंगे। इसके लिए सर्किट हाउस में तैयारियां शुरू हो गई है। सीएम गहलोत बड़ी बहन के जन्मदिन के उपलक्ष में जोधपुर आ रहे है। सीएम गहलोत की बड़ी बहन विमलादेवी के जन्मदिन समारोह में परिवार के साथ शिरकत करने के बाद वे वापस जयपुर के लिए रवाना होंगे। सीएम गहलोत का जन्मदिन समारोह में भाग लेने के बाद रात आठ बजे वापस जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
सीएम के जोधपुर आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता व पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई सहित अन्य अधिकारी सर्किट हाउस पहुंचें। वहां वे सीएम के आने से पूर्व तैयारियों का जायजा ले रहे है। अभी तक मुख्यमंत्री विशेषाधिकारी डॉ देवाराम सैनी की ओर से जारी मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान यात्रा की सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होकर 2 बजे जयपुर पहुंचेगे।
वहां से शाम 5 बजे विशेष विमान से जयपुर से रवाना होकर 6 बजे जोधपुर पहुंचेगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम के साथ बड़ी बहन विमलादेवी के जन्मदिन समारोह में परिवार के साथ शिरकत करेंगे। सीएम गहलोत दो घंटे बाद रात 8 बजे वापस विशेष विमान से जोधपुर से रवाना होकर 9 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। सीएम के साथ उनकी पत्नी के आने के कयास भी लगाए जा रहे है। मुख़्यमंत्री गहलोत के जोधपुर आने की सूचना फैलते ही शहर के नागरिकों के साथ कांग्रेसियों ने भी उनके स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी है।
सर्किट हाउस में बढ़ाई सुरक्षा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निजी कार्यक्रम में जोधपुर आने की सूचना फैलते ही लोगों के सर्किट हाउस के बाहर पहुंचने की आशंका के चलते जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता व पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई सहित अन्य अधिकारी जायजा लेने पहुंचे। सीएम के सर्किट हाउस में लोगों से मिलने की संभावना को देखते हुए बैरिकेट लगाकर व्यवस्था की जा रही है। वहीं सर्किट हाउस में सुरक्षा बढ़ाई गई है। सर्किट हाउस के चारों ओर पुलिस बल तैनात किये जा रहे है। लोगों से मिलने की व्यवस्था भी पुलिस की ओर से की जा रही है। वहीं विधायक, बोर्ड अध्यक्ष के साथ स्थानीय कांग्रेस नेताओं के सीएम से मिलने की व्यवस्था भी पुलिस की ओर से की जा रही है।
Source: Jodhpur