PTET Exam: जोधपुर. प्रदेश के करीब 1400 बीएड कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएससी बीएड व बीए बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी-2022) का आयोजन 3 जुलाई को जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। परीक्षा के लिए 1558 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 5 लाख 44 हजार 337 अभ्यर्थी बैठेंगे। इसके प्रवेश पत्र बुधवार को पीटीईटी की अधिकृत वेबसाइट www.ptetraj2022.com अथवा www.ptetraj2022.org पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपने आवेदन पत्र की सहायता से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है।
पीटीईटी समन्वयक प्रो. एस.पी.एस. भादू ने बताया कि परीक्षा तीन जुलाई को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के 3 लाख 79 हजार 521 परीक्षार्थी और चार वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम के 1 लाख 64 हजार 816 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सर्वाधिक अभ्यर्थी जयपुर से करीब 73 हजार बैठेंगे। सबसे कम अभ्यर्थी जैसलमेर जिले से करीब तीन हजार है।
सर्वाधिक परीक्षा केंद्र जयपुर में
सह समन्वयक प्रो. प्रवीण गहलोत ने बताया कि परीक्षा के लिए अजमेर में 54, भीलवाड़ा में 32, नागौर में 37, टोंक में 47, भरतपुर में 75, सवाई माधोपुर में 46, धोलपुर में 24, करौली में 46, बीकानेर में 51, चूरू में 46, श्रीगंगानगर में 26, हनुमानगढ़ में 45, अलवर में 80, जयपुर में 166, झुंझुनू में 41, सीकर में 82, दौसा में 66, बाड़मेर में 69, जैसलमेर में 11, जालोर में 39, जोधपुर में 88, पाली में 21,सिरोही में 20, बूंदी मेें 28, झालावाड़ा में 30, कोटा में 57, बारां में 34, बांसवाड़ा में 46, चितोडगढ़ में 17, डूंगरपुर में 44,उदयपुर में 51, राजसमंद में 15 तथा प्रतापगढ़ में 24 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
नकल की रोकथाम का पुख्ता बंदोबस्त
गहलोत ने बताया कि सभी केन्द्रों पर औचक निरक्षण एवं नकल की रोकथाम के लिए संबंधित जिला समन्वयक की ओर से उडऩदस्तों का भी गठन किया गया है, जो परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण करेंगे। नकल की रोकथाम के लिए अतिरिक्त व विशेष प्रबंध किए गए हैं।
Source: Jodhpur