Illegal Weapons: जोधपुर. बनाड़ थानान्तर्गत सारण नगर में कार वॉशिंग गैराज से अवैध हथियार के साथ गिरफ्त में आने वाले युवक ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी से सात हजार रुपए में पिस्तौल व दस जिंदा कारतूस खरीदे थे। मौके से फरार होने वाला मुख्य आरोपी सात दिन बाद भी गिरफ्त में नहीं आ सका है।
जांच अधिकारी एएसआइ तेजाराम ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार गोयतों की ढाणी निवासी सुभाष उर्फ पिंटू बिश्नोई को तीन दिन की रिमाण्ड अवधि समापत होने पर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया। रिमाण्ड अवधि के दौरान पूछताछ में सामने आया कि उसने पांच-छह माह पहले कुड़ गांव निवासी श्यामलाल जाट से सात हजार रुपए में पिस्तौल व दस जिंदा कारतूस खरीदे थे। उसे बिसलपुर फांटा के पास अवैध हथियार की आपूर्ति दी गई थी। जो पुलिस जब्त कर चुकी है। वर्तमान में आरोपी श्यामलाल मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में चित्तौड़गढ़ जेल में बंद है। अब पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी। बनाड़ थानान्तर्गत सारण नगर में कार वॉशिंग गैराज से अवैध हथियार के साथ गिरफ्त में आने वाले युवक ने मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी से सात हजार रुपए में पिस्तौल व दस जिंदा कारतूस खरीदे थे। मौके से फरार होने वाला मुख्य आरोपी सात दिन बाद भी गिरफ्त में नहीं आ सका
थानाधिकारी पर फायरिंग का आरोप
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह जुड गांव निवासी अशोक पुत्र हनुमानराम के लिए बतौर कार चालक काम करता था। अशोक मादक पदार्थ तस्करी करता है। सुभाष को कार के प्रत्येक ट्रिप के बदले 15 हजार रुपए मिलते थे। अशोक पर डांगियावास थानाधिकारी कन्हैयालाल पर फायरिंग करने का आरोप है। फायरिंग के बाद से वह फरार है।
Source: Jodhpur