बाड़मेर. बायतु उपखंड क्षेत्र के कोलू ग्राम पंचायत के धतरवालों का तला स्थित ढाणी में रविवार रात अचानक आग लग गई। आग में ढाणी पूरी तरह से जल गई। यहां रखा सामान भी जलकर राख हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी संपत राजपुरोहित ने बताया कि रविवार रात करीब बजे बजे मोहनलाल पुत्र घमूराम प्रजापत निवासी धतरवालों का तला कोलू की रहवासी ढाणी में अचानक आग लग गई। जिससे ढाणी में बने झोपड़ों समेत घरेलू सामान, अनाज, आभूषण व पशुओं का चारा भी जलकर नष्ट हो गया। लपटें उठती देखकर आस-पड़ोस के लोगों ने आकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। काफी देर तक प्रयास के बाद ग्रामीणों ने पानी के टैंकर मंगवाकर आग पर काब पाया। लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया।
ग्रामीण जुटे बुझाने में
आग की लपटें देखकर ग्रामीण दौड़ते हुए ढाणी तक पहुंचे। उन्होंने पानी डालकर आग बुझाना शुरू किया। लेकिन आग काफी बढ़ चुकी थी। इसके चलते आग में घर का सामान पूरी तरह जल गया।
Source: Barmer News