मानसून बाड़मेर में पूरे 4 दिन बाद सोमवार शाम को फिर मेहरबान हुआ। शाम को अचानक तूफानी हवा के साथ बरसात का दौर शुरू हुआ। करीब 7.20 बजे बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो करीब एक घंटे तक चला। इस दौरान बाड़मेर में रात 8.30 बजे तक कुल 42.7 एमएम बारिश रेकार्ड की गई।
दक्षिण पश्चिम मानसून के आगमन के बाद बाड़मेर में लगातार बारिश का सिलसिला नहीं चल रहा है। मानूसन कुछ दिनों के अंतराल से बरस रहा है। सोमवार को भी पूरे दिन भारी उमस और बादलों की आसमान में आवाजाही रही। छितराए बादलों के चलते बरसात की उम्मीद भी नहीं थी। अधिकतम तापमान भी एक दिन में तीन डिग्री बढ़कर 38.2 डिग्री पर पहुंच गया।
चार दिन तक यलो अलर्ट
बाड़मेर जिले के लिए मौसम विभाग की ओर से सोमवार सहित चार दिनों का यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि लगातार बरसात का सिलसिला चलेगा। जिससे उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं किसानों की उम्मीदें भी पूरी होगी।
गलियों और सड़कों पर पानी ही पानी
शहर में मूसलाधार बरसात के चलते हर तरफ पानी ही पानी नजर आया। करीब एक घंटे तक हुई बरसात से सड़कें दरिया बन गई। कुछ निचले इलाकों में पानी का भराव हो गया। सड़कों पर भी काफी देर तक पानी बहता रहा। तेज बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई।
बरसात के साथ ही बिजली गुल
बाड़मेर शहर में बरसात के तूफानी बरसात के साथ ही कई क्षेत्रों में शाम 7.15 पर बिजली गुल हो गई। जो रात करीब 10 बजे तक नहीं लौटी। रीको औद्योगिक क्षेत्र में आपूर्ति गड़ाबड़ा गई। हालांकि डिस्कॉम की टीमें बिजली सुचारू करने में जुटी रही।
Source: Barmer News