जोधपुर।
माता का थान थाना पुलिस (Police station Mata ka than) ने शिक्षक नगर में मकान के बाहर से कार (Car stolen) चुराने के मामले में मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार कर चोरी की कार बरामद की। (Accused arrested in car stolen case)
थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि शिक्षक नगर में मुख्य रोड निवासी हेमेन्द्रसिंह परिहार की कार दस जुलाई की रात घर के आगे से चोरी कर ली गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश के बाद मूलत: भोजासर थानान्तर्गत जैसला हाल माता का थान में रूप नगर निवासी महिपाल (30) पुत्र गणपतराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया। उससे कार भी बरामद की गई। जांच में सामने आया कि महिपाल को गत 10 जुलाई की रात गांव जाना था। रास्ते में हेमेन्द्रसिंह के घर आगे कार नजर आई। जिसकी फाटक खुली थी। उसने मोटरसाइकिल की चाबी लगाई तो कार स्टार्ट हो गई। जिसे वह चुरा ले गया।
महिला से पर्स लूटा, दो गिरफ्तार
सदर बाजार थाना पुलिस ने नई सड़क पर मोपेड सवार महिला के हाथ से पर्स लूटने के मामले का पर्दाफाश कर मंगलवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी बंशीलाल वैष्णव ने बताया कि भीतरी शहर में शांतिपुरा गली-1 निवासी उर्वशी पत्नी विक्रम अरोड़ा और कृष्णा अरोड़ा सोमवार को खरीदारी करने के लिए मोपेड पर बाजार जा रही थी। कृष्णा मोपेड चला रही थी। जबकि उर्वशी पीछे बैठी थी। उसके हाथ में पर्स था। नई सड़क पर जूतों की एक दुकान के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार दो युवक नजदीक आए और पीछे बैठी महिला के हाथ से पर्स लूटकर भाग गए। जिसमें आइ-फोन व 21 सौ रुपए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू की। एसआइ भगाराम के नेतृत्व में पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ के बाद कबीर नगर में कबाडि़यों का मोहल्ला निवासी मोहम्मद अयूब पुत्र अब्दुल सलाम और अल्फाज उर्फ आलूड़ा पुत्र रशीद खान को गिरफ्तार किया। इनसे पर्स, रुपए व मोबाइल बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Source: Jodhpur