बाड़मेर. चिकित्सा विभाग पिछले लम्बे समय से वेबसाइट पर पुराने आंकड़े ही बता रहा था। जबकि डेंगू काफी फैलने के बावजूद 31 अक्टूबर तक की अपडेट में बाड़मेर में केवल 24 पीडि़त बताए जा रहे थे।
राजस्थान पत्रिका के 25 नवम्बर के अंक में ‘चिकित्सा विभाग: वेबसाइट पर छुपा रहे डेंगू के आंकड़े, स्वाइन फ्लू की रोजाना अपडेटÓ समाचार प्रकाशित होने पर जिम्मेदार चेते और वेबसाइट पर डेंगू के आंकड़े अपडेट किए।
विभाग लगातार वेबसाइट पर स्वाइन फ्लू के आंकड़े रोज अपडेट कर रहा है। जबकि सर्दी की सीजन शुरू होने के बाद इन दिनों में स्वाइन फ्लू का कोई पीडि़त सामने नहीं आया है।
फिर भी विभाग अपडेट कर रहा था। लेकिन डेंगू के भयावह हो चुके हालात को छुपाने के लिए वेबसाइट पर आंकड़े सही नहीं बता रहे थे। इस पर पत्रिका ने वेबसाइट पर दी जा रही गलत जानकारी को लेकर समाचार प्रकाशित किया था।
पूरे प्रदेश की थी गलत जानकारी
वेबसाइट पर डेंगू के आंकड़ों की जानकारी लोगों को गलत मिल रही थी। 31 अक्टूबर तक अपडेट में पुराने पीडि़त बताए गए थे। अब एक साथ 25 दिनों में सैकड़ों मरीज एक साथ बढ़े हैं। बाड़मेर में यह आंकड़ा 474 बढ़ा है।
अगर विभाग की वेबसाइट की ओर से सही जानकारी दी जा रही थी तो केवल 25 दिनों में 474 पीडि़त सामने आए हैं? वेबसाइट पर अब प्रदेश के जिलों में कितने डेंगू पीडि़त है, इसकी जानकारी अपडेट की गई है।
संभाग में जोधपुर के बाद बाड़मेर में सबसे अधिक पीडि़त
संभाग में जोधपुर के बाद सबसे अधिक डेंगू पीडि़त बाड़मेर में सामने आए हैं। जोधपुर में 1121 डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। वहीं बाड़मेर में यह संख्या 499 तक है] जो 25 नवम्बर तक की है। इसके बाद भी डेंगू पीडि़तों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
चिकित्साकर्मी को डेंगू
बाड़मेर में डेंगू बेकाबू है। चिकित्साकर्मी तक चपेट में आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब तबीयत में सुधार है।
जोधपुर संभाग: डेंगू पीडि़त
बाड़मेर: 499
जोधपुर: 1121
पाली: 115
जालोर:14
जैसलमेर: 69
सिरोही: 10
(स्रोत: चि.वि. वेबसाइट: 25 नवम्बर तक के आंकड़े)
Source: Barmer News