जोधपुर. शहर में स्टोन पेवमेंट से बनी Heritage Road की बदहाली किसी से छुपी नहीं है। अब रामसागर चौराहा से गोकुलजी प्याऊ जिसको बने हुए चार माह भी नहीं हुए कि यहां स्टोन का फर्श फिर से उखाड़ा जा रहा है। कारण है कि बारिश के कारण क्षतिग्रस्त होना। यहां के स्थानीय निवासी व व्यापारी पिछले कई माह से परेशान है।
तीन माह तक बंद रहा मार्ग
करीब छह माह पहले जब इस सड़क का काम हुआ तो तीन माह तक यातायात पूरी तरह से बंद रहा। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हुई। अब फिर से मरम्मत शुरू हुई तो कई दिनों तक यातायात प्रभावित रहेगा।
दो साल में कई बार हुए प्रयोग
पिछले दो वर्षों में इस सड़क पर कई बार प्रयोग किए गए। करीब छह से अधिक बार यहां मरम्मत कार्य हुआ। छह माह पहले जब काम हुआ तो सीवरेज के ढक्कन टूट गए। अब कुछ ही दिन बाद सड़क पूरी तरह टूट चुकी है।
फैक्ट फाइल
– 1.86 करोड़ है इस पूरी सड़क का बजट।
– 4 माह पहले ही बनी थी।
– 2 साल से चल रहा इस सड़क पर प्रयोग।
– 3 माह बंद रहा था इस मार्ग पर यातायात।
इनका कहना…
चार महीने पहले ही सड़क बनी और अब फिर से टूट गई है। हमारे तो व्यापार भी पूरी तरह खत्म हो गए हैं। जबकि पांच साल इसकी गारंटी पीरियड था।
– प्रदीप टाक, स्थानीय व्यापारी
पिछले दो साल से इस सड़क को प्रयोगशाला बना दिया है। अभी पत्थर की सड़क बनी है, जिसका तीन माह तक काम चला। अब फिर से बंद कर दिया गया है।
– बलबीर भाटी, स्थानीय निवासी
Source: Jodhpur