Posted on

मध्यप्रदेश से अवैध हथियारों की तस्करी में तेजी आई है। पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने हथियार बरामद करते हुए तस्करों की धरपकड़ भी की है। लेकिन तस्करी के बढ़ते मामले काफी चिंताजनक है।
पुुलिस कर रही पूछताछ
बाड़मेर की सदर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में तीन पिस्टल व चार मैग्जीन सहित दो कारतूस एवं एक खाली केस बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जिससे उनके सहयोगियों व खरीद-फरोख्त को लेकर खुलासा किया जा सके।
दो अलग-अलग कार्रवाई
सदर थानाधिकारी अनिलकुमार के नेतृत्व में अलग अलग टीमों ने कार्यवाही करते आरोपियों की धरपकड़ की। पुलिस टीम ने आरोपी 21 साल के मांगीलाल पुत्र निवासी हन्वतपुरा दुठवा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालौर को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से दो पिस्टल मय दो मैग्जीन व 2 कारतूस तथा एक कार बरामद की गई। इसी प्रकार एक अन्य टीम ने 25 साल के आरोपी दिनेश कुमार निवासी भादूओं की ढाणी कातरला पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पिस्टल मय दो मैग्जीन व एक खाली केस बरामद किया गया। पुलिस टीम हथियारों की खरीद फरोख्त एवं इनके सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी अलग-अलग थानों के वांछित
आरोपी मांगीलाल पुलिस थाना चितलवाना जिला जालौर में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण व पुलिस थाना धोरीमन्ना के अपहरण के प्रकरण में वांछित है। वहीं आरोपी दिनेश थाना सेड़वा जिला बाड़मेर में आम्र्स एक्ट के प्रकरण में वांछित है। आरोपियों को पूर्व से ही पुलिस रेकार्ड होने के कारण गहनता से मामलें में अन्वेषण किया जा रहा है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *