जोधपुर. कोरोनाकाल के प्रोटोकॉल के कारण करीब दो साल के बाद मारवाड़ के तीन अलग अलग लोक मेलों में आस्था की त्रिवेणी बहेगी। सोमवार को जाट समाज के आराध्य लोक देवता वीर तेजाजी पुण्य दिवस, जन-जन के आराध्य लोक देवता बाबा रामदेव का समाधि पुण्य दिवस और खेजड़ली में पेड़ों की रक्षा के लिए 292 वर्ष पूर्व शहीद हुए 363 लोगों की स्मृति में जोधपुर से 28 किलोमीटर दूर खेजड़ली में शहीद स्मृति मेले में देशभर से पर्यावरण प्रेमी और बिश्नोई समाज के लोग शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण हवन में आहुतियां प्रदान करेंगे।
खेजड़ली मेला
पेड़ों की रक्षार्थ 292 वर्ष पूर्व जोधपुर जिले के खेजड़ली में शहीद हुए 363 लोगों की स्मृति में सोमवार को शहीद स्मृति मेले का आयोजन किया जाएगा । मेले में देश भर से विश्नोई समाज के लोग एवं पर्यावरण प्रेमी 363 लोगों की याद में बने शहीदी स्मारक पर नमन करेंगे व पर्यावरण संरक्षण हवन में आहुतियां प्रदान करेंगे।
मेले की पूर्व संध्या पर 4 सितम्बर को शहीदों की स्मृति में जगह जगह जागरण व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। खेजड़ली शहीद मेला अमृता देवी शहीदी पर्यावरण संस्थान के अध्यक्ष मलखान सिंह विश्नोई ने बताया कि सुबह यज्ञ के बाद झंडारोहण के साथ ही मेले की शुरुआत होगी । मेला परिसर में खुला अधिवेशन होगा जिसमें वन मंत्री हेमाराम चौधरी सहित पर्यावरण प्रेमी व प्रदेश के जनप्रतिनिधि पर्यावरण संरक्षण पर चिंतन मनन करेंगे। बिश्नोई समाज एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
होगा रक्तदान, पत्रिका भी निभाएगा भागीदारी
बिश्नोई टाइगर वन एवं पर्यावरण संस्थान बिश्नोई टाइगर फोर्स की ओर से खेजड़ली मेला परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल भवाद ने बताया कि कार्यक्रम में राजस्थान पत्रिका के महाभियान हरयाळो राजस्थान के तहत सघन पौधारोपण किया जाएगा।
——————————————————————————————————–
वीर तेजा दशमी पर होगा रक्तदान, लगेगा मेला
जोधपुर . जाट समाज के आराध्य लोकदेवता वीर तेजाजी की दशमी सोमवार को नागौर जिले के खरनाल में श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी । मारवाड़ जाट महासभा के संयुक्त सचिव डीआर नैण ने बताया कि भगत की कोठी स्थित वीर तेजा मंदिर में सुबह पूजा अर्चना की जाएगी। जोधपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु खरनाल जाएंगे । तेजाजी पुण्य दिवस दशमी पर लूणावास भाकर में मेले का आयोजन किया जाएगा। युवा सेवा संस्थान के अध्यक्ष केसाराम टांडी एवं संत शिरोमणि धना भक्त मंदिर जाट समाज बोरानाडा के अध्यक्ष रावत राम बिंजारिया ने बताया कि तेजा दशमी पर युवा संस्थान की ओर से सघन पौधरोपण, रक्तदान शिविर एवं प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा ।
——————————————-
51 ज्योत से महाआरती
लोकदेवता बाबा रामदेव का पुण्य समाधि दिवस सोमवार को बाबा की दशमी के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा । मसूरिया पहाड़ी पर स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि मंदिर सहित शहर के सभी प्रमुख रामदेव मंदिरों में सुबह अभिषेक, फूल मंडली, महाआरती आदि कार्यक्रम होंगे। मसूरिया मंदिर में बाबा की दशमी को 51 ज्योत से सुबह मंगला आरती की गई । समूचे मंदिर में ऋतु पुष्पों की झांकी सजाई जाएगी । शाम 7 बजे महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा ।
Source: Jodhpur