कनेक्शन काटने गई टीम के साथ मारपीट
आक्रोशित कर्मचारियों ने दर्ज कराया विरोध
दर्ज कराई एफआईआर
बाड़मेर . एक मकान की बकाया राशि वसूल करने गई बिजलीकर्मियों की टीम के साथ शुक्रवार को एक युवक ने मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई। मारपीट से नाराज बिजलीकर्मी थाने पहुंचे और विरोध प्रकट हुए एफआईआर दर्ज कराई।
बाड़मेर शहर द्वितीय के कनिष्ठ अभियंता रामकेश मीणा, लाईनमैन मुल्तानमल, आईदानसिंह सहित अन्य डिस्कॉम कर्मचारी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 पर स्थित जेठाराम पुत्र रावताराम के मकान की बकाया विद्युत राशि 38,618 रुपए नहीं भरने कनेक्शन काटने पहुंचे। टीम कनेक्शन काटकर मीटर हटाकर वापस रवाना होने लगी तो वहां पर मकान में किराए पर रहने वाले युवक घेवरराम ने डिस्कॉम टीम की गाड़ी के आगे मोटरसाईकिल लगाकर गाड़ी रूकवाई एवं गाड़ी में बैठे कनिष्ठ अभियंता रामकेश मीणा का गला पकड़कर उन्हें बाहर निकाला। साथ ही पीछे बैठे लाईनमैन मुल्तानमल मेघवाल के साथ मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित किया। राजकार्य में बाधा पहुंचाते हुए सरकारी रिकॉर्ड छीन लिया एवं जान से मारने की धमकी दी। इस बीच अन्य कर्मचारियों से बीच-बचाव कर उन्हें छुड़वाया। इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता रामकेश मीणा ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया। मारपीट की घटना के बाद डिस्कॉम कार्मिक थाने पर एकजुट हुए और विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।
Source: Barmer News