Posted on

जोधपुर.

12वीं रोड बरकतुल्लाह खां स्टेडियम के बाहर भारतीय जनता पार्टी की ओर से क्रिकेट मैच में हुई अनियमितताओं को लेकर हुए विरोध में गत रविवार प्रदर्शन किया गया था। देवनगर थाना पुलिस ने इस मामले में राजकीय आदेशों की अवहेलना व लोकमार्ग अवरूद्ध करने सहित मामलों को लेकर भाजपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया है।

देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने दर्ज मुकदमे में कहा कि गत रविवार को लीजेंड क्रिकेट लीग 20-20 के तहत बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में भीलवाड़ा किंग्स बनाम इंडिया कैपिटल मैच के दौरान शास्त्रीनगर थानाधिकारी जाेगेंद्रसिंह ने सूचना दी कि 12वीं रोड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मार्ग अवरूद्ध कर रखा है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम चक्रवृत्तिसिंह, सरदार प्रतापनगर थानाधिकारी मुक्ता पारीक, सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण सहित अधिकारी मौजूद थे। निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, उपमहापौर किशन लढ्ढा, शहर बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी, महेंद्र मेघवाल, जगदीश धाणदिया व श्यामसुंदर गौड़ सहित चालीस-पचास महिला-पुरुष आमरोड के बीच खड़े थे। नारेबाजी कर रहे थे कि मैच में फर्जीवाड़ा हुआ है और पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी नेताओं ने विधि विरूद्ध जमावड़ा किया। नेताओं में समझाइश के बाद कोई असर नहीं हुआ। जबकि बिना अनुमति के रैली, जुलूस, प्रदर्शन, शोभायात्रा प्रतिबंधित है। जो राजकीय आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है। भाजपा नेताओं का आरोप था कि मैच के आयोजनकर्ता आमजन को ठग रहे है। इस बीच दो युवकों भाजपा नेताओं से पुतला लेकर भी भागे थे, इस प्रकरण पर भी खासा हंगामा हुआ। गौरतलब हैं कि पूरे प्रकरण से राजनीति गर्मा गई है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *