पचपदरा. जोधपुर.
पचपदरा पुलिस ने रविवार दोपहर को पटाऊ के पास हुई कार लूट की वारदात का 24 घंटे में सोमवार को पटाक्षेप कर दिया। पुलिस ने लूट के मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार व अन्य सामान बरामद कर लिया। आरोपियों ने दिल्ली से पचपदरा के लिए एक कार को किराए पर लेकर पटाऊ के पास चालक के साथ मारपीट कर ली थी। पुलिस टीम अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि आर्यन यादव पुत्र रविन्द्रसिंह निवासी कटेही कानपुर ने रविवार शाम को एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह दिल्ली में कार चलाता है। रविवार रात में करीब 3 बजे एक लड़की व दो लड़के कार को पचपदरा (राजस्थान) के लिए किराए पर लेकर रवाना हुए। दोपहर करीब 3:45 बजे पटाऊ गांव के पास पहुंचे तो उन्होंने कच्चे रास्ते पर स्वयं का गांव होने का कहकर ले गए। कच्चे रास्ते पर कुछ दूरी चलने के बाद शौच के बहाने से कार रूकवाई तथा मारपीट कर कार व कीमती सामान, मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज छीनकर ले गए। पचपदरा थाना स्तर व कल्याणपुर थाने की अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की विभिन्न माध्यमों से तलाश शुरु की। इसके बाद पुलिस टीमों ने घटनास्थल व पचपदरा से लेकर अजमेर तक हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान की। पुलिस टीम ने आरोपी दिनेश पुत्र वीरमाराम कलबी निवासी भाखरी लूणी व राजूराम पुत्र लक्ष्मणराम जाट निवासी निंबली नाडी झंवर, जोधपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई कार बरामद की। वहीं लूट की घटना में शामिल महिला आरोपी किरण पत्नी वीरेन्द्रसिंह राजपूत निवासी हिरण मगरी उदयपुर हाल जालोरी गेट जोधपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
तीनों आरोपी है दोस्त
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले महिला समेत तीनों आरोपी दोस्त है, जो घूमने-फिरने के आदी है। घूमने के दौरान खर्चे की जरुरत होने पर वे लूट की वारदात अंजाम देना स्वीकार किया।
Source: Jodhpur