जोधपुर।
जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का विकेट देश के नामी स्टेडियमों के विकेटों में से एक है। यहां का विकेट बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार रहा है। यहां खूब रन बने तो गेंदबाजों को भी काफी विकेट मिले है। वहीं यहां अब तक हुए मैचों में अधिकांश खिलाड़ी अपनी गलतियों के कारण ही आउट हुए हैं। इस स्टेडियम में 4 विकेट पट्टी बनाई गई है, , इनमें 2 ग्रीन और 2 सपाट विकेट है।
—–
इंटरनेशनल विकेट मेकर्स तैयार कर चुके विकेट
वर्ष 1986 में जब स्टेडियम बना और यहां पर ईरानी ट्रॉफी के रूप में पहले टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था, उस समय भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के विकेटमेकर्स को बुलाकर विकेट तैयार करवाए गए थे ।उस समय के दिग्गज खिलाड़ी श्रीकांत कल्याणी, मोहिंदर अमरनाथ, दिलीप वेंगसरकर, नवजोत सिंह सिद्धू आदि खिलाड़ियों ने विकेट की तारीख की थी
——
वनडे में भी अच्छा साबित हुआ
यहां पर 2 अंतर्राष्ट्रीय वनडे में व एक तीन दिवसीय मैच हो चुका है। उस समय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी 100 सेंचुरिया में एक सेंचुरी यहां बनाई थी। सचिन तेंदुलकर ने भी उस समय इस विकेट को अच्छा विकेट बताया था।
—–
लंबे अर्से तक नहीं हुआ रखरखाव
बाद में यहाँ पर बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं हुए और करीब 20 साल तक इस विकेट का सही रखरखाव नहीं किया गया । अब 10 साल पहले जब यहां पर फ्लडलाइट लगी थी तो उस समय पिच क्यूरेटर तापोश चटर्जी की निर्देशन में यह विकेट तैयार करवाया गया था और वर्तमान में भी यह विकेट तापोश चटर्जी ने ही तैयार किया है, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की विकेट बनाने वाली समिति में शामिल है
——
लीजेंड्स लीग खेल रहे क्रिकेटर्स भी कर चुके तारीफ
वर्तमान में चल रही लीजेंड लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने आए अलग-अलग देशों के क्रिकेटरों ने भी इस विकेट की तारीफ की और इसे देश के अच्छे स्टेडियम के विकेट वाला बताया। यह साबित भी हुआ है कि इस लीग में अब तक हुए मैचों में अच्छे स्कोर बने हैं।
Source: Jodhpur