Posted on

जोधपुर. जोधपुर के जिला मुख्यालय पर स्थापित महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल सबसे पहले स्थापित हुआ था। इसी विद्यालय में अभी तक कक्षा 11वीं शुरू हुई है। संकाय के तौर पर देखे तो विभाग ने नए सत्र शुरू होने के तीन-चार माह बाद अब यहां विज्ञान संकाय में फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स व बायोलॉजी में व्याख्याता नियुक्त किए हैं। जबकि साइंस वर्ग में यहां कुल 52 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। कक्षा 11 के कला वर्ग में 36 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनके व्याख्याता लगना शेष है। जिनका शैड्यूल आ चुका है, लेकिन इंटरव्यू अब होंगे। विभाग की लेटलतीफी से बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है। कला वर्ग में यहां भूगोल, राजनीति विज्ञान व अंग्रेजी जैसे सब्जैक्ट है। महात्मा गांधी स्कूल प्रकोष्ठ के उपनिदेशक भीखाराम प्रजापत ने बताया कि आर्ट्स के व्याख्याता अब लगेंगे। ————–

पदस्थापन शहरी क्षेत्र में,मकान किराया भत्ता मिलेगा ग्रामीण क्षेत्र की दर से

राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री शंभू सिंह मेड़तिया ने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के आदेश गत 14 जून के अनुसार जोधपुर जिले में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में रिक्त पदों पर पदस्थापन के लिए माध्यमिक-प्रारंभिक शिक्षा के अधीन कार्यरत कार्मिकों का साक्षात्कार के माध्यम से पदस्थापन किया गया था। विद्यालयों में पद स्वीकृत नहीं होने के कारण शहरी क्षेत्र के महात्मा गांधी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का वेतन भत्ते पूर्व कार्यरत स्थानों से आहरित किए जा रहे हैं ,जिनको अब मकान किराया ग्रामीण क्षेत्र की दर से मिलेगा व शहरी क्षतिपूर्ति भत्ता देय नहीं होगा । विद्यालयों में शीघ्र ही पद स्वीकृत करके इन शिक्षकों का समायोजन किया जाए एवं इस अवधि में मकान किराया भत्ता शहरी क्षेत्र की दर से किया जाए। उधर, अलग से अध्यापकों के शिष्टमंडल ने सबंधित शिक्षाधिकारियों से बात की तो एक भी अधिकारी ने तर्कसंगत जवाब नहीं दिया,इस बात से शिक्षकों में रोष हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *