बाड़मेर/पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क. आबकारी विभाग की शराब दुकानदारों पर मेहरबानी और सांठगांठ की पोलपट्टी एक संदेश ने खोलकर रख दी है। जिला कलक्टर से मंत्री ने और कलक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी से रात 8 बजे बाद खुलने वाली दुकानों की रिपोर्ट मांगी तो अधीनस्थ अधिकारी अब यह संदेश मोबाइल के जरिए शराब के लाइसेंसधारी दुकानदारों को पहुंचा रहे है कि कलक्टर ने कहा है,इसलिए हम आएंगे। दुकान बंद कर देना नहीं तो फिर कार्रवाई होगी।
आबकारी विभाग के चौहटन सर्किल के व्हाट्सएप ग्रुप का यह संदेश सामने आया है जिसमें पत्रिका में प्रकाशित समाचार की कटिंग के साथ कलक्टर की ओर से दिए गए निर्देश के उल्लेख के नीचे यह लिखा गया है। बताया जाता है कि ऐसे ही संदेश अन्य सर्किल में भी अधीनस्थों ने देकर कर्तव्य की इतिश्री कर ली है।
बंधे है हाथ, बंदी में बंधे हों जैसे
आबकारी विभाग में अंधेरगर्दी का आलम यह है कि मंत्री, कलक्टर और पुलिस अधीक्षक की ओर से बार-बार कहे जाने के बावजूद भी हाथ बांधे हुए है, जैसे किसी बंदी में बंधे है। यह बंधन किस बात का है समझ के परे है। जिला कलक्टर के आदेश के बावजूद विभागीय अधिकारियों की आदेश की धज्जियां इस तरह उड़ाना आदेश की मजाक बना रहा है।
यह भी पढ़ें : कलक्टर साहब मैं केरल का मुख्य सचिव बोल रहा हूं ‘निलंबित पटवारी को बहाल कर दो’
तब खुद निकल पड़े थे कलक्टर
पूर्व में ऐसी ही अंधेरगर्दी का मामला तात्कालीन जिला कलक्टर गौरव गोयल के सामने आया था, जब आबकारी अधिकारी मान ही नहीं रहे थे। खुद कलक्टर शराब की दुकानों पर पहुंच गए और उन्होंने शराब दुकानों को सीज की बड़ी कार्यवाही करवाकर हड़कंप मचा दिया। आइएएस समित शर्मा ने तो शराब की दुकानों पर रेड का मिशन चला दिया था। जब अधीनस्थ न सुने तो तब खुद लगाम हाथ में लेकर कसने की दरकार रहती है।
ये संदेश दे रहे है वो शराब बेच रहे है
यह लिखे है संदेश
सूचना:1
सभी अनुज्ञाधारकों को सूचित किया जाता है कि मदिरा दुकान रात 8 बजे बंद कर लेवें। बालोतरा में पत्रकार के साथ मारपीट के मामले में प्रशासन ने 8 बजे के बाद दुकान खुली रखने, दुकान के आसपास ग्राहक को बैठाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के कल निर्देश दिए है। अत: दुकानें निर्धारित समय पर खोले एवं बंद करे।
यह भी पढ़ें : घोर लापरवाही: यहां दिन में जलती है रोड लाइटें, रात को रहता है अंधेरा
सूचना : 2
जो अनुज्ञाधारी रात्रि 8 बजे दुकान का शटर लॉक नहीं करेगा, अभियोग दर्ज होगा,सूचित रहे। लाइसेंसी लापरवाही नहीं करें।
आबकारी अधिकारियों ने यह संदेश बुधवार की सुबह को ही जारी कर दिया था लेकिन पत्रिका के स्टिंग में बुधवार की रात को पूरे जिले में खुले में शराब रात को बिक्री होने की स्थिति सामने आई। यहां आबकारी के अधिकारियों के इस संदेश का कोई असर नहीं हो रहा है।
Source: Barmer News