आओ मिलकर दीप जलाएं
आओ दिवाली पर धूम मचाएं
मिलकर खुशियां खूब मनाएं ।
सच में सबको मिले दिवाली
आओ मिलकर दीप जलाएं ।
हर चेहरे पर, रौनक निखरे ।
खुशियों की फूलझड़ियां बिखरे ।
आओ मिलकर दीप जलाएं
आओ दिवाली पर धूम मचाएं।।
सबको खुशिया, प्यार बहुत-सा,
देने का संकल्प उठाएं ।
आओ मिलकर दीप जलाएं
आओ दिवाली पर धूम मचाएं।।
राम आगमन के पावन दिन ।
भूखा ना हो कोई जन-मन ।
आओ मिलकर दीप जलाएं
आओ दिवाली पर धूम मचाएं।।
घर चौबारे, मन के द्वारे ,
मंगल वंदन वार सजाएं ।
आओ मिलकर दीप जलाएं
आओ दिवाली पर धूम मचाएं।।
महावीर निर्वाण दिवस पर ।
गले मिले हम सब से हंसकर ।
आओ मिलकर दीप जलाएं
आओ दिवाली पर धूम मचाएं।।
मन की माटी महका कर हम,
हर घर आंगन दीप जलाएं।
आओ मिलकर दीप जलाएं
आओ दिवाली पर धूम मचाएं।।
जिन्हें जरूरत, उनको मन दें ।
प्यार, स्नेह और , अपनापन दें ।।आओ दिवाली।।
जहां गहरा है, घुप्प अंधियारा ,
आओ चले वहां, अलख जगाएं।।आओ दिवाली।।
मुकेश बोहरा अमन
गीतकार
बाड़मेर राजस्थान
Source: Barmer News