Posted on

जोधपुर।
शहरवासी हंसी-खुशी और सुकून से दीपावली (Deepawali) मना सकें इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा (heavy security) के विशेष बंदोबस्त किए हैं। पुलिस कमिश्नरेट (heavy security in police commissionerate) क्षेत्र में करीब सोलह सौ पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, चोरी व नकबजनी रोकने के लिए रात्रिगश्त भी बढ़ाई गई है। (almost 16 hundred policemen deployed)
पश्चिमी जिले में नौ से एक हजार पुलिसकर्मी लगाए
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव का कहना है कि दीपावली पर शाम व रात को बाजारों के अलावा देर रात चोरी व नकबजनी रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के पुलिस थानों के साथ ही आरपीटीसी से 75 और सौ होमगार्ड लगाए गए हैं। करीब नौ सौ से एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। हर सालअतिरिक्त जाब्ता रात तक तैनात रहता था। जबकि इस बार रात्रिगश्त में भी अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है। ताकि घर और व्यवसायिक प्रतिष्ठान सुरक्षित रह सकें।
बाजार में महिला शक्ति पैदल गश्त पर, मचान लगाए
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ अमृता दुहन का कहना है कि जिले में आमजन की सुरक्षा के साथ-साथ अपराधियों की धरपकड़ के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं। दीपावली के दोनों दिन छह सौ-छह सौ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ के दौरान कोई अपराधिक वारदात न हों इसके लिए महिला शक्ति टीम को लगाया गया है। जो लगातार पैदल गश्त पर है। ताकि भीड़ में कोई बदमाश वारदात न कर पाएं। सभी थानाधिकारी व थानों के जाब्ते को भी लगातार गश्त के निर्देश दिए गए हैं।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *