जोधपुर. सरहद पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों और अधिकारियों ने दीपोत्सव का पर्व उत्साह से मनाया। राजस्थान सीमान्त के अन्तर्गत सीमा पर तैनात अधिकारियों, जवानों व महिला प्रहरियों ने बॉर्डर पर कैंडल जलाकर खुशियां मनाई ।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा जोधपुर, भिवाड़ी-जयपुर को पीछे छोड़ा
सीमा सुरक्षा बल की ओर से सीमा पर शांति एवं सौहाद्रर् को बढ़ावा देने के लिए परम्परागत रूप से सीमा पर पाक रेंजर्स को मिठाई भेंट की । पाकिस्तान रेंजर्स ने भी सीमा सुरक्षा बल को मिठाई भेंट करते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दी ।
यह भी पढ़ें : Diwali 2022: किसी के आंख में लगा राॅकेट, किसी के हाथ में फूटा अनार
सीमा सुरक्षा बल एवं पाक रेंजर्स विभिन्न त्योहारों पर मिठाइयों एवं शुभकामनाओं का आदान प्रदान करते हैं। सीमा पर तैनात दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करने में अहम भूमिका निभाता है ।
Source: Jodhpur