जोधपुर।
जिले के लूनी थानान्तर्गत (Luni) (Police station Luni) धुंधाड़ा (Dhundhara) कस्बे में आपसी रंजिश के चलते तीन लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला (Attempt to murder) कर दिया। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया। दो अन्य आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस के अनुसार धुंधाड़ा निवासी मनोज कुमार पुत्र पुखराज दवे कस्बे में अपने ऑफिस की साफ-सफाई कर रहा था। तब तीन युवक वहां आए और मनोज पर हमला कर दिया। जिससे उसके सिर व आंख के पास चोट आई। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव कर उसे छुड़ाया और कस्बे के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां सिर में टांके लगाए गए। पुलिस ने धुंधाड़ा निवासी संजय पुत्र दिनेश वाल्मिकी व दशरथ मेघवाल और जालोर निवासी सूरज वाल्मिकी के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया। जांच कर रहे एएसआइ शेषाराम ने बताया कि प्रकरण में धुंधाड़ा निवासी दशरथ मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आतिशबाजी के दौरान विवाद, किशोर पर चाकू से हमला
रातानाडा थानान्तर्गत सुभाष चौक में मकान के बाहर आतिशबाजी करने के दौरान नाबालिगों में विवाद हो गया। एक किशाेर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। पुलिस ने दोनों बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया।थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि शिव मंदिर के सामने गली में रहने वाला दिनेश (14) पुत्र विजय सोनी सोमवार रात सुभाष चौक में अपने चाचा के घर गया था, जहां वो आतिशबाजी कर रहा था। इस दौरान दो अन्य बाल अपचारी भी साथ थे। कुछ दिन पहले हुए झगड़े को लेकर तीनों में विवाद हो गया। गुस्साए दोनों बाल अपचारियों ने दिनेश पर हमला कर दिया। एक आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। जो उसकी पसलियों के ऊपर जा लगा। चिल्लाने की आवाज सुन चाचा वहां आए और उसे छुड़ाकर अस्पताल ले गए। घायल के पिता की तरफ से जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनाें बाल अपचारियों को संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भिजवाया।
Source: Jodhpur