Posted on

घरेलू लाइनों में दिन में 3 से 4 घंटे तक की हो रही कटौती
किसानों के साथ हुआ समझौता फिर भी हो रही है ‘करंट में कटौती’

शिव. राजस्थान राज्य विद्युत वितरण व प्रसारण विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशासन व किसानों के साथ 11 नवंबर को 132 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर हुई वार्ता का दस दिन बाद असर समाप्त हो रहा है। पिछले दो दिनों से कई 33 केवी जीएसएस पर 3 से 4 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही। जिससे किसानों के साथ घरेलू उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह उपखंड क्षेत्र में बिजली कटौती व ट्रिपिंग की समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो रहा है, जिसका किसानों के साथ घरेलू उपभोक्ताओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

यहां बनाया था नियंत्रण कक्ष

किसानों का घरेलू उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए वार्ता के बाद सहायक अभियंता कार्यालय शिव व भिंयाड़ के एक-एक कनिष्ठ अभियंता व तकनीकी सहायक को कंट्रोल रूम में उपस्थित रह कर बिजली का लोड नियंत्रित करना था। यह नियंत्रण कक्ष 21 नवंबर तक सुचारू चला। इस दौरान क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या नहीं आई। पिछले दो दिनों से नियंत्रण कक्ष में वितरण विभाग के अधिकारियों के सुचारू रूप से कार्य नहीं करने से लोड प्रबंधन में समस्या आ रही है , इधर लोड की समस्या आने से रोज 33 केवी जीएसएस की बिजली आपूर्ति में तीन-चार घंटों की कटौती की जा रही है।

क्षेत्र में बिजली समस्या जस की तस

किसानों के विरुद्ध प्रदर्शन के बाद एक सप्ताह तक व्यवस्था ठीक चली थी। पिछले दो-तीन दिनों से दिन में तीन से 4 घंटे की कटौती हो रही है। -लूणसिंह कोटड़िया, बरसिंगा

पिछले कुछ दिनों से बिजली लाइन शेड्यूल भी बदल गया है। वहीं पर्याप्त वोल्टेज के साथ बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे सिंचाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। -रूघसिह भाटी, तेजरावा की ढाणी

पिछले दो दिनों से किसानों को दी जाने वाली बिजली का शेड्यूल बदलने से समस्या पेश आ रही है। कंट्रोल रूम में एक कनिष्ठ अभियंता के साथ तकनीकी कार्मिक तैनात रहता है।

-गेमराराम गर्ग, सहायक अभियंता शिव

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *