धोरीमन्ना बाड़मेर@ पत्रिका. थाना क्षेत्र के आलमसर खुर्द गांव में बुधवार दोपहर को एक स्कार्पियो गाड़ी की तोड़फोड़ व चालक का अपहरण कर दिया। बाद में उसके साथ मारपीट करके बाछड़ाऊ के पास सड़क किनारे फेंक दिया।
थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि गोरधनराम पुत्र उम्मेदाराम जाट निवासी गेनाणियों का तला दूधु ने बयान दिया कि बुधवार दोपहर को वह घरेलू सामान लेने के धोरीमन्ना आया था। इस दौरान जालोर जिले के सरवाना थाना क्षेत्र के कलजी की बेरी भीमगुड़ा निवासी जेठाराम का फोन आया कि वह आलमसर खुर्द गांव आया हुआ है उसे लेने के लिए आलमसर खुर्द आने के लिए कहा गया। इस पर वह गाड़ी लेकर उड़ासर जाने वाली सड़क के पास आलमसर खुर्द नाडी के पास पहुंचा तो वहां योजनाबद्ध तरीके से खड़े जेठाराम व 3 अन्य लोगों ने उनकी स्कार्पियो गाड़ी को रूकवाई। उसके बाद गाड़ी की तोड़फोड़ करके गोरधनराम के मुंह में कपड़ा ठूंस कर अपहरण कर लिया
। बाद में सरियो व लाठियों से ताबड़तोड़ वार करके मारपीट करनी शुरू कर दी। इससे उसके मुंह, पीठ व पैरों में गंभीर चोटे लगी, जिससे खून बहना शुरू हो गया। करीब तीन घंटे तक मारपीट करने के बाद मरा समझ कर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 सरहद बाछड़ाऊ के पास सड़क किनारे फेंक दिया।
इस बीच वहां से गुजर रहे सताराम बेनीवाल पुत्र कालूराम जाट व लक्ष्मण पुत्र आईदानराम जाट निवासी बाछड़ाऊ ने देखा तो बाछड़ाऊ पुलिस चौकी में सूचना दी। इसके बाद देर रात को उन्हें घायलावस्था में धोरीमन्ना स्थित उप जिला अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रैफर कर दिया। थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने अस्पताल पहुंच कर मारपीट में गंभीर घायल हुए युवक गोरधनराम के बयान लिए। गोरधनराम ने बताया कि जेठाराम व उनके कोई पुरानी रंजिश थी। इस कारण उसका अपहरण करके मारपीट की है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जुट गई है।
Source: Barmer News