जोधपुर।
नई सड़क से पुराने हाईकोर्ट रोड पर प्राचीन इमारत में बरसों से संचालित हो रहा पुलिस कन्ट्रोल रूम (Police control room) आखिरकार खाली करा लिया गया। इसी के साथ यहां मल्टी लेवल पार्किंग का मार्ग पूरी तरह प्रशस्त हो गया है। (Multi level parking in PCR land) यातायात कन्ट्रोल रूम को डाक बंगले और दो सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालयों को किराए की इमारतों में शिफ्ट किया गया है। (vacated police control rooom for multi level parking)
…पहले सीपी ऑफिस, कन्ट्रोल रूम भी
जनवरी 2011 में जोधपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा की गई थी। रोटरी चौराहे के पास स्थित डाक बंगले के आधे हिस्से को पुलिस कमिश्नर कार्यालय के लिए सौंपा गया था। तब से वहां न सिर्फ पुलिस कमिश्नर बल्कि डीसीपी (मुख्यालय व यातायात), डीसीपी (अपराध) और अन्य अधिकारियों के कार्यालय संचालित हो रहे हैं। अब डाक बंगले के शेष हिस्से में भूतल पर बने 12 कमरे भी पुलिस को सौंप दिए गए हैं, जहां पुराने पुलिस कन्ट्रोल से यातायात पुलिस कन्ट्रोल रूम शिफ्ट किया गया है, जहां अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) व सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) के कार्यालय संचालित होंगे।
किराए के मकानों में दो एसीपी कार्यालय
बरसों पुराने कन्ट्रोल रूम में ट्रैफिक के साथ-साथ कानून व्यवस्था के लिए भी कन्ट्रोल संचालित होता था। जो कुछ वर्ष पहले सूचना के बाद अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल में स्थाई रूप से शिफ्ट हो चुका है। जबकि सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व कार्यालय को पावटा बी रोड पर हनवन्त छात्रावास के पास किराए के मकान में शिफ्ट किया गया है। वहीं, सहायक पुलिस आयुक्त केन्द्रीय कार्यालय अजीत कॉलोनी में किराए के मकान से संचालित होगा।
पुलिस लाइन भेजे जाएंगे जब्त वाहन
पीसीआर में यातायात पुलिस का मालखाना भी है। भारी संख्या में जब्त वाहन पड़े हैं। मालिक के अभाव में अनेक वाहन कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं। इन वाहनों को फिलहाल पुलिस लाइन में रखवाने का कार्य शुरू किया गया है।
दस साल पहले हुआ था शिलान्यास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पिछले कार्यालय में नई सड़क पर राजीव गांधी मूर्ति के पीछे मल्टी लेवल पार्किंग का शिलान्यास किया था। सरकार बदलने पर तत्कालीन पुलिस कमिश्नर ने पीसीआर की जमीन सौंपने से इनकार कर दिया था। जिसके चलते मल्टी लेवर पार्किंग का कार्य अटक गया था। अब पीसीआर की जमीन सौंपने व कार्यालय खाली होने से कार्य में तेजी आने की उम्मीद बंधी है। मल्टी लेवल पार्किंग में यातायात पुलिस कन्ट्रोल रूम व दोनों सहायक आयुक्त कार्यालय के लिए पृथक से स्थान मुहैया करवाए जाएंगे।
Source: Jodhpur