राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 25 पर बायतु पनजी सरहद के लाधोनियो की ढाणी के खेमाबाबा की झुपड़ी के पास एक कार आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई जिससे घासफूस से भरी ट्रॉली पलट गई वही कार का अगला हिस्सा अंदर पिचक गया। हादसे में 6 जने घायल हो गए। कार में सवार विक्रम पुत्र भवानी शंकर दर्जी व राणाराम पुत्र ओमप्रकाश दर्जी निवासी रेलवे कुआँ नम्बर 3 बाड़मेर अंदर फंस गये। लोगों ने ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला तथा माधुसिंह गोरा ने घटना की सूचना बायतु पुलिस व एम्बुलेंस को दी। मौके पर आई एम्बुलेंस से कार में फंसे दोनों घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर ले जाया गया। वही अन्य घायल केशाराम पुत्र टीकमाराम, निम्बाराम पुत्र सुखराम, हरीसिंह पुत्र खरथाराम व रामलाल पुत्र मेहराराम निवासी बनिया सन्धा धोरा को उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतु लाया गया। गम्भीर घायल केशाराम व निम्बाराम को बालोतरा रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी जगुराम पुनिया व बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी मय जाब्ते मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाएं संभाली।
हाईवे पर लग गया लम्बा जाम
– खेमाबाबा झुपड़ी के पास कार के आगे चल रहे ट्रैक्टर की ट्रॉली में खेतों से घासफूस भरा हुआ था सामने से अन्य वाहन की तेज लाईट के कारण कार चालक को ट्रॉली का पिछला हिस्सा दिखाई नहीं दिया। जिससे कार ट्रॉली से टकरा गई। कार ट्रॉली से टकराते ही ट्रॉली हाईवे पर ही पलट गई तथा घासफूस बिखर गई जिससे दोनों तरफ का यातायात पूरी तरह बंद हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों वाहनों को साईड में करवाकर यातायात बहाल करवाया तब तक हाईवे पर दोनों तरफ दो-दो किमी तक वाहनों का जाम लग गया।
हाईवे पेट्रोलिंग सिस्टम लचर
हाईवे टोल रोड़ होने के कारण नियमानुसार हाईवे पेट्रोलिंग तथा दुर्घटना होने पर उस स्थान को तत्काल ही क्लियर करने की जिम्मेदारी हाईवे पेट्रोलिंग टीम की रहती है। कम्पनी के लचर सिस्टम के कारण यह सामान पुलिस दल ने ग्रामीणों के सहयोग से हाईवे से हटवा कर पूरी सड़क क्लियर करवाई।
Source: Barmer News