दिलीप दवे बाड़मेर. चंद फलांग की दूरी पर स्कूल, एक माह का समय और निरीक्षण का जिम्मा, वह भी पंचायत प्रारिम्भक शिक्षा अधिकारी पीईईओ पूरा नहीं कर पाए। ऐसे में सरकार की मंशा के अनुरूप उत्कृष्ट विद्यालयों का महत्वपूर्ण कार्य निरीक्षण बाकी ही रह गया। यह स्थिति एक जिले की नहीं पूरे प्रदेश की है। इसमें पीईईओ को नवम्बर में 7488 का निरीक्षण कर आधारभूत सुविधाओं का अवलोकन करना था लेकिन 1730 विद्यालयों का ही निरीक्षण कर पाए। 19 जिले तो ऐसे हैं जहां पच्चीस फीसदी उत्कृष्ट विद्यालयों तक भी पीईईओ नहीं पहुंच पाए। यह स्थिति तब है जबकि खुद पीईईओ ही मॉनिटरिंग अधिकारी है।
यह भी पढे़ं: योजना तो शूरू हो गई पर आठ करोड़ नहीं आए
राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में चयनित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय तथा उच्च माध्यमिक को आदर्श विद्यालय घोषित किया है। इन विद्यालयों में सरकार की ओर से आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है जिससे कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सके। इन विद्यालयों का निरीक्षण कर आधारभूत सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए उत्कृष्ट विद्यालयों में संबंधित पीईईओ को निरीक्षण का जिम्मा दिया गया,लेकिन इस जिम्मेदारी को पीईईओ पूरा नहीं कर पाए। नवम्बर तक प्रदेश के सभी 7488 विद्यालयों का निरीक्षण करना था लेकिन 1730 विद्यालयों का ही निरीक्षण हो पाया है। प्रदेश में 23.10 फीसदी ही निरीक्षण हो पाया है।
यह भी पढे़ं: किताबों की नहीं जानकारी, अब आएगी मिलने की बारी
एक माह का समय फिर नहीं हुआ निरीक्षण
जानकारी के अनुसार उक्त निरीक्षण नवम्बर में पूरा करना था। जिसमें पीईईओ उसके अधीनस्थ उत्कृष्ट स्कूल में जाकर जानकारी लेनी थी। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पीईईओ होने या फिर पुरानी ग्राम पंचायत के अनुसार होने पर दो ग्राम पंचायतों का चार्ज होने पर भी एक स्कूल का निरीक्षण करना मुश्किल कार्य नहीं था लेकिन यह भी नहीं हो पाया। इस पर स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं की कमी की जानकारी सरकार तक नहीं पहुंच पाई। ऐसे में सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं हो पाया।
देंगे निर्देश – इस बार जो लक्ष्य दिया गया था उसको पूरा करने के निर्देश दिए गए। बावजूद इसके लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हुई है। आगामी समय में जब भी निरीक्षण के निर्देश दिए जाएंगे तक सभी पीईईओ को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश देंगे। – नरसिंगप्रसाद जांगिड़, सहायक निदेशक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय बाडमेर
Source: Barmer News