Posted on

जोधपुर।
बनाड़ थानान्तर्गत (Police station Banar) देवलिया गांव के पास कच्चे मार्ग के पास नशे में खोए मोबाइल का पता लगाने के लिए हार्डवेयर दुकान संचालक ने दो लाख रुपए व मोबाइल लूट की कहानी रच (Fake loot FIR registered by shopkeeper) डाली और बनाड़ थाने में अज्ञात बाइक चालकों के खिलाफ एफआइआर (FIR) दर्ज करा दी। पहले डांगियावास (Dangiawas) और फिर बनाड़ थाना पुलिस (Police station Banar) ने जांच की लूट फर्जी पाई गई। ऐसे में शिकायकर्ता को ही गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि जालेली चंपावतान निवासी कानाराम जाट हार्डवेयर दुकान संचालक है। उसने बाइक सवार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट कर दो लाख रुपए व मोबाइल लूटने की एफआइआर दर्ज कराई। उसका आरोप था कि वह घर से दो लाख रुपए लेकर बैंक जाने के लिए बाइक पर निकला था। रुपए बाइक के साइड बैग में रखे हुए थे। वह किसी काम से आरटीओ ऑफिस गया था, जहां से फिर वह मित्र अर्जुनसिंह के साथ एक रिसोर्ट चला गया था, जहां खाना खाने के बाद अर्जुन अपने घर चला गया था। जबकि वह अकेला देवलिया से कच्चे मार्ग होकर घर लौट रहा था। रास्ते में बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोका और प्लॉट के बारे में बात की थी। इस दौरान उसे धक्का देकर युवकों ने उसका मोबाइल व बाइक के बैग से दो लाख रुपए लूट लिए थे।
जांच : 20 हजार रुपए थे जो बैंक में जमा कराए
शिकायतकर्ता जब थाने पहुंचा तो नशे में होने का अंदेशा हुआ। ब्रेथ एन्हलाइजर से जांच की गई तो उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई थी। एएसआइ कुशालराम को जांच सौंपी गई। देवलिया व आस-पास जांच शुरू की गई। वह बीस हजार रुपए लेकर घर से निकला था। जो शिकारगढ़ की बैंक में जमा करा दिए थे। उसने बार में शराब पी थी। दोस्त अर्जुन को लेकर रिसोर्ट गया था, जहां खाना खाया था। खाने का भुगतान कानाराम को करना था, लेकिन उसके पास रुपए न होने से दोस्त ने रुपए दिए थे। उसने पहले डांगियावास थाने में कार में सवार युवकों के लूट करने की शिकायत दी थी। फिर बनाड़ थाने में बाइक सवार युवकों पर आरोप लगाए थे। जबकि जांच में किसी ने लूट की पुष्टि नहीं की। सख्ती से पूछने पर उसने नशे में बाइक से गिरने के दौरान मोबाइल गुम होने व उसे ढूंढने के लिए लूट का मामला दर्ज करवाना स्वीकार किया। ऐसे में जालेली चंपावतान निवासी कानाराम पुत्र जगाराम जाट को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *