Posted on

बाडमेर जिले के सिणधरी के पास हुई सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता की मौत हो गई। भाजपा के जालोर के महामंत्री हीराराम चौधरी की मौत से शोक की लहर छा गई।
बाड़मेर-जालौर हाइवे पर रविवार देर रात एक स्कार्पियो व ट्रक में भिड़ंत से स्कॉर्पियो चालक की मृत्यु हो गई। सूचना मिलने पर सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में स्कॉर्पियो के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। दर्दनाक भीषण हादसे में स्कॉर्पियो पूरी तरह से ट्रक के अंदर घुसने के कारण स्कॉर्पियो में सवार चालक बुरी तरह से फंस गया। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों वाहनों को अलग कर गंभीर घायल युवक को बाहर निकालकर सिणधरी राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने स्कार्पियो चालक को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढे़ं: वाह? साहब, एक माह में एक स्कूल भी नहीं देख पाए आप

पुलिस के अनुसा र बाड़मेर जालौर हाइवे पर सिणधरी से जालौर की तरफ जा रही स्कॉर्पियो सामने से आ रहे ट्रक में भिड़ंत हो गई। जालौर के जिले डाबली सरा सोचवा सायला निवासी स्कार्पियो चालक हीराराम पुत्र रूपाराम ने गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके से वाहन हटा कर आवागमन सुचारू करवाया। पुलिस ने मृतक का शव राजकीय अस्पताल मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी। परिजन पहुंचने पर शव का सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

यह भी पढे़ं: योजना तो शूरू हो गई पर आठ करोड़ नहीं आए

गांव में शोक : स्कार्पियो चालक की मौत की खबर फैलने से गांव में शोक छा गया। ध्यान रहे कि स्कॉर्पियो चालक हीराराम जाखड़ पूर्व सरपंच वर्तमान में जालौर भाजपा जिला महामंत्री के पद पर कार्यरत है। जाखड़ हमेशा समाज के कार्यों में आगे रहते थे। युवाओं के प्रेरक होने के कारण हादसे की सूचना मिलने पर दूरदराज से अस्पताल में युवाओं की भीड़ एकत्र हो गई।

 

 

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *