जोधपुर. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के नेशनल फायर अकादमी, जोधपुर सेंटर पर 52 वें बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।
इंस्टीट्यूट के क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल, मुख्य अतिथि नगर निगम उत्तर की पार्षद डॉ. संगीता सोलंकी तथा फायरमैन कोर्स प्राचार्य के. एस. राजपुरोहित ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा उत्तम उपस्थिति एवं सर्वोत्तम फायरमैन कैडेट्स को अवार्ड दिया गया। युवाओं से बेहतर भविष्य बनाने का आह्वान किया। फायरमैन के कर्त्तव्यों व आपदा प्रबन्धन में उनकी भूमिकाओं को रेखांकित किया गया। समारोह के दौरान युवाओं को प्रेरित किया गया कि अब उन पर समाज की बड़ी जिम्मेदारी है। जहां कहीं आग लगती है उन्हें जनहानि से बचाना है। इसके लिए उन्हें तत्परता से काम करना होगा। समारोह में सीनियर सुपरवाइजर एस.पी. व्यास, फायरमैन कोर्डिनेटर अरुण गौड़, कोर्स कोऑर्डिनेटर धनाराम राव, कोर्स समन्वयक तमन्ना चौहान ने विचार रखे। समारोह में 53वें बैच के फायरमैन कैडेट्स एवं गणमान्य लोग भी उपिस्थत रहे।
Source: Jodhpur