Posted on

बालोतरा . राज्य सरकार ने प्रत्येक पशु चिकित्सालय, पशु उपकेंद्र के लिए अधिकतम 50 हजार रुपए के हिसाब से बजट जारी किया है। इस राशि से बिजली, पानी जैसी जरूरी सुविधाओं का प्रबंध किया जा सकेगा। प्रत्येक चिकित्सालय में गठित की गई राजस्थान पशु चिकित्सालय रिलीफ सोसायटी के माध्यम से राशि खर्च की जा सकेगी। ध्यान रहे कि प्रदेश व जिले के सैकड़ों पशु चिकित्सालयों में पिछले एक दशक से मरम्मत नहीं हुई है। अब लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने बाड़मेर जिले के लिए 98 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। पूरे प्रदेश के लिए राशि का आवंटन करने पर खस्ताहाल भवनों की आंशिक मरम्मत होगी। जिले में 120 पशु चिकित्सालय व पशु उपकेंद्र हैं।
राज्य सरकार ने भवनों की मरम्मत ,बिजली व पानी सुविधा के लिए बजट स्वीकृत किया है। जिले में विभाग के अधीन 120 पशु चिकित्सालय हैं। कुल 98 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है।अब लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने बाड़मेर जिले के लिए 98 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं। पूरे प्रदेश के लिए राशि का आवंटन करने पर खस्ताहाल भवनों की आंशिक मरम्मत होगी। जिले में 120 पशु चिकित्सालय व पशु उपकेंद्र हैं।
– डॉ. विनयमोहन खत्री, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग बाड़मेर

फैक्ट फाइल
120 जिले में विभाग अधीन चिकित्सालय भवन
98 लाख रुपए- जिले में आवंटित राशि
50 हजार रुपए- प्रत्येक के लिए अधिकतम राशि

गोशाला में पशु आहार भेंट
बालोतरा.

कृष्णा सुंदर कांड समिति की ओर से अन्नपूर्णा गोशाला में इक्कीस हजार रुपए का पशु आहार भेंट किया गया। संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि पूर्व सभापति पारस भंडारी के नेतृत्व में कृष्णा सुंदर कांड समिति अध्यक्ष ईश्वरदास,उपाध्यक्ष प्रेमदास व कोषाध्यक्ष बालूदास ने संचालक गौतम गहलोत को आहार भेंट किया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *