छोटे और कम यात्री भार वाले स्टेशनों पर अब रेलवे फोकस करने जा रहा है। यहां पर सुविधाएं अभी काफी सीमित है। अब रेलवे ने अमृत भारत योजना के तहत छोटे स्टेशनों की सूरत बदलने की योजना बनाई है। इसमें स्टेशनों की सूरत संवारने के साथ पूरी तरह से कायाकल्प होगा ओर यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।
रेलवे की ओर से योजना के तहत देशभर के करीब 1000 स्टेशनों पर फोकस किया जा रहा है। यहां पर बेहतरीन सुविधाएं यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए प्रत्येक स्टेशन पर 15-15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
जोधपुर मंडल के ये स्टेशन है शामिल
जोधपुर मंडल के बाड़मेर-बालोतरा के अलावा नोखा, नागौर, मेडता रोड, मारवाड़, भीनमाल, डीडवाना, गोटन, सुजानगढ़, जालोर, रामदेवरा,फलोदी, रेण, देशनोक व डेगाना स्टेशन शामिल है। सुविधाएं बढाई जाएंगी
डीआरएम जोधपुर गीतिका पांडेय ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विभिन्न चरणों में इसे लागू करना है।
स्टेशनों पर ये सुविधाएं होंगी खास
-लम्बे प्लेटफार्म बनाए जाएंगे
– रूफटॉप प्लाजा विकसित होगा
-ट्रैक पूरी तरह से गिट्टी रहित बनेगा
-स्टेशन परिसर की संपर्क सड़कें चौड़ी होगी
-राहगीरों के चलने के लिए पैदल मार्ग बनेंगे
-स्टेशन परिसर में 5जी नेटवर्क की कनेक्टिविटी
-दिव्यांग यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ेंगी
-प्रवेश द्वार को आकर्षक बनाएंगे
-छाया, शुद्ध पानी के अलावा प्रकाश की बेहतर व्यवस्था
-आरामदायक कुर्सियों और वेटिंग रूम बनेंगे
-आधुनिकतम पार्किंग की सुविधा मिलेगी
-स्टेशन पर पेंटिंग में झलकेगी जिले की संस्कृति
————-
Source: Barmer News