Posted on

गुडामालानी के लूणी नदी इलाके में बाड़मेर जिले के तीन अलग-अलग थानों की कार्रवाई में जब्त किया गया 53 क्विंटल 3 किलो डोडा पोस्त व चूरा का नष्ट किया गया। निस्तारित किए डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत एक करोड़ 6 लाख रुपए आंकी गई है। निस्तारण कार्रवाई में करीब चार घंटे का समय लगा। इस दौरान तीन थानों के थानाधिकारी और मालाखाना इंचार्ज मय पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव की अध्यक्षता में बनी कमेटी की मौजूदगी में डोडा को नष्ट किया।
जिले के गुड़ामालानी, आरजीटी, कल्याणपुर थाने की पुलिस ने तीन सालों में अवैध डोडा पोस्त की कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया था। लेकिन कोविड के चलते डोडा पोस्त का निस्तारण नहीं हो पाया था। बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त होने की वजह से मालखाने में रखने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। मंगलवार को गुडामालानी मे लूनी नदी इलाके में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के नेतृत्व में गठित टीम की मौजूदगी में डोडा पोस्त का निस्तारण कार्रवाई की गई।
वजन के बाद किया निस्तारण
गुड़ामालानी, आरजीटी व कल्याणपुर थानों से लाए गए डोडा पोस्ट का इलेक्ट्रिक तोल कांटे से वजन किया गया। डोडा पोस्त निस्तारण की वीडियोग्राफी भी करवाई गई थी। निस्तारण के दौरान एसपी दीपक भार्गव, एडिशनल एएसपी नरपत सिंह, गुडामालानी थानाधिकारी रमेश ढाका, कल्याणपुर थानाधिकारी कैलाशदान, आरजीटी थानाप्रभारी ललित किशोर मौजूद रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *