बाड़मेर. शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य को जिया है, जिसकी जानकारी हमें उनकी विचारधारा में मिलती है। महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन के साथ सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का प्रयास किया। उक्त विचार शर्मा ने शांति एवं अहिंसा विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर कहे।
इस अवसर पर कलक्टर लोक बंधु ने सोशल मीडिया के जमाने में प्राप्त सूचनाओं को स्वविवेक के आधार पर जांचने को कहा। उन्होंने कहा कि शांति एवं अहिंसा विभाग की स्थापना करने वाला राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है जिसका उद्देश्य गांधी विचारों का प्रचार करना है। जिला कलक्टर ने महात्मा गांधी के सत्याग्रह की चर्चा करते हुए बताया कि जहां कई देश आजादी के लिए हिंसा का सहारा ले रहे थे वही महात्मा गांधी ने अहिंसा और सत्य का मार्ग बताया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने सत्य, अहिंसा व ग्राम स्वरोजगार के सिद्धान्तों के बारे में चर्चा की।
सड़क दुर्घटना रोकने के लिए जन आंदोलन की जरूरत
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मनोज ठाकरे ने बताया कि विश्व गांधी के विचारधाराओं का ऋणी है। नमक सत्याग्रह पर चर्चा करते हुए आत्मबल की ताकत को बड़ा बताया। उन्होंने कहा कि समाज हमारा सम्मान करे इसके लिए हमें ही ऐसे समाज को निर्माण करना होगा। जिसमें सभी नागरिक एक दूसरे का सम्मान करें। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह ने साईबर अपराध से सुरक्षा के उपाय बताने के साथ सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जन आन्दोलन की जरूरत बताई।
आदर्श स्टेडियम में योग की क्लास
प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सोमवार को आदर्श स्टेडियम में योग प्रशिक्षण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। योग प्रशिक्षण शिविर मे लोगों को योग व प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। शिक्षा विभाग की ओर से योग शिक्षक सवाईसिंह राजपुरोहित ने योगिक क्रियाओं, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन और प्राणायाम का विधिपूर्वक अभ्यास करवाया। शहीद स्मारक के पास एवं राजकीय महाविद्यालय में श्रमदान किया गया। इसके बाद भगवान महावीर टाउन हॉल में गांधी फिल्म का प्रदर्शन किया गया। संचालन ओम जोशी ने किया।
Source: Barmer News