Posted on

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बाड़मेर के शिव उपखंड के कानासर की स्कूली छात्रा चौके-छक्के लगाती नजर आ रही है। वायरल वीडियो को लेकर महान क्रिकेटर सचिव तेंदुलकर ने मंगलवार को ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कानासर की छात्रा का वीडियो शेयर करते लिखा है कि कल ही तो ऑक्शन हुआ और आज मैच भी शुरू ? क्या बात है, रियली एंजोय योर बैटिंग। उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही वुमन प्रीमियर लीग का ऑक्शन हुआ है।

वायरल वीडियो में चौके-छक्के लगा रही 14 साल की मूमल मेहर कक्षा 8वीं की छात्रा है। पिता सामान्य किसान है। क्रिकेट खेलने के दौरान पहनने के लिए जूते तक नहीं है। लेकिन खेल देखकर लगता है कि छात्रा क्रिकेट में अपना भविष्य बनाएगी और भारत का नाम रोशन करेगी।

इंस्टाग्राम पर रील को मिल रहे लाइक्स

छात्रा का इंस्टाग्राम एकाउंट है। जिस पर चौके-छक्क लगाने की रील चल रही है। हजारों की संख्या में लाइक्स आए है। सोशल मीडिया से छात्रा को क्रिकेट जगत में भी प्रसिद्धि मिल रही है। वीडियो को लाइक और कमेंट मिलने के अलावा शेयर भी किया जा रहा है।
स्कूल के शिक्षक है मूमल के कोच
जानकारी के अनुसार मूमल के स्कूल शिक्षक रोशन खान उसके कोच भी है। रोजाना उसे क्रिकेट की प्रैक्टिस करवाते है। क्रिकेट को लेकर उसकी प्रतिभा को देखते हुए उसे कोचिंग दी जा रही है। इंडियन क्रिकेटर सूर्यकुमार की बैटिंग को पंसद करने वाली छात्रा मूमल को उनकी तरह शॉट खेलना पसंद है। ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में क्रिकेट में प्रतिभा दिखा चुकी है।
पूनिया ने भेजा किट

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मूमल के लिए क्रिकेट किट भेजा है। उन्होंने क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए ट्वीट में शुभकामनाएं दी है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *