जोधपुर. विधानसभा में बजट भाषण के जवाब में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के लिए फिर पिटारा खोला। मुख्यमंत्री ने जोधपुर शहर और जिले के लिए गुरुवार को 12 घोषणाएं की। इनमें मंडाेर में रीको कार्यालय, रातानाडा गणेश मंदिर के ऑनलाइन दर्शन, उद्यानिकी फसलों के अनुसंधान के लिए एटीसी केन्द्र, राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान का आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा मलबे के निस्तारण के लिए जोधपुर में प्लांट की घोषणा शामिल है।
जोधपुर शहर को ये मिला
अब ऑनलाइन कर सकेंगे गणेश दर्शन
मुख्यमंत्री ने गोगामेड़ी और ऋषभदेव मंदिर की तरह जोधपुर के रातानाडा गणेश मंदिर के ऑनलाइन दर्शन कराने की घोषणा की है। शहर के दूर-दराज और अन्य स्थलों पर निवास करने वाले गणेश भक्त अब ऑनलाइन भगवान गणेश के दर्शन का लाभ उठा पाएंगे। इस मंदिर के प्रति भक्तों में काफी आस्था है।
मंडोर में होगा तीसरा रीको केन्द्र
नागौर रोड पर स्टोन समेत विभिन्न औद्योगिक इकाइयां संचालित है। शहर में पूर्व में बोरानाडा और बासनी क्षेत्र में रीको कार्यालय संचालित है, लेकिन नागौर क्षेत्र के व्यापारियों के लिए यह काफी दूर है। ऐसे में मंडोर में नए रीको कार्यालय की घोषणा की गई है। इससे नागौर रोड समेत आसपास के व्यापारियों को सहूलियत रहेगी।
उद्यानिकी फसलों पर होगा अनुसंधान
जोधपुर में उद्यानिकी फसलों की संभावनाओं पर अब अनुसंधान किया जा सकेगा। यहां कि मिट्टी उद्यानिकी के लिए कितनी उपयुक्त है और कौनसी फसलों को बढ़ावा दिया जा सकता है। इस पर अनुसंधान किया जाएगा। इसके लिए जोधपुर में एटीसी केन्द्र स्थापित किया जाएगा।
प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान का होगा कायाकल्प
राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान का कायाकल्प होगा। इसके आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है।
गैर पारम्परिक ऊर्जा का केन्द्र बनेगा जोधपुर
जोधपुर और आसपास के क्षेत्र में गैर पारम्परिक ऊर्जा के भंडार है। गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सेंटर ऑफ ऐक्सीलेंस फोर नोन कन्वेंशनल एनर्जी की घोषणा की है। इससे जोधपुर में नोन कन्वेंशनल एनर्जी की दिशा में कदम बढ़ाए जा सकेंगे।
ये भी जोधपुर के खाते में
-आऊ में नया उपखण्ड कार्यालय बनाया जाएगा।
-आसोप और देचू में महाविद्यालय खुलेगा।-डांगियावास में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित होगा।
-अरटियाखुर्द में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेगा।-लोहावट के सामुदायिक स्वास्थ्य को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया।
-लांबा से तिलवासनी तक 3 करोड़ 60 लाख रुपए में 12 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण होगा।
Source: Jodhpur